Agents of Ishq Loading...

इस फैंटेसी को मैं क्या नाम दूं? क्या आपको मालूम है आपकी सेक्सुअल फैंटेसी के नाम?

सेक्स की फैंटेसी बड़ी मज़ेदार और नॉर्मल होती हैं!

सेक्स की फैंटेसी बड़ी मज़ेदार और नॉर्मल होती हैं, और दिमाग के लिए मस्त भी | क्योंकि इनके चलते, हम सब एक बड़ी सेफ जगह पे अपनी यौनिकता की अलग अलग परतें खोल सकते हैं। सेक्स के मज़े बढ़ाने वाली इस ख़ास जगह का नाम है - हमारी कल्पना! ऐसे तो अपन लोग फेटिश, प्रेफ़रेन्स और फैंटेसी - इन शब्दों को अदल बदल के इस्तेमाल करते रहते हैं, लेकिन ये सब अलग - अलग हैं ! और इनके मतलब भी अलग - अलग हैं। कभी किसी आम सामान से सेक्स का बुखार चढ़ने लगता है, जैसे जूते। या बदन के ऐसे हिस्से से, जो आम तौर पर सेक्सी नहीं माने जाते, जैसे किसी के पैर, तो उसे फेटिश बोलते हैं। अगर सेक्स का कोई एक तरीका या कोई पोजिशन आपको बहुत पसंद आए - उससे जिनसे सेक्स करने का मन करे या मज़ा आए, जैसे चूम्मा चाटी, तो उसे प्रेफ़रेन्स कहते हैं| और सेक्स की फैंटेसी तो कुछ भी हो सकती है, एक खयाल से लेकर, दिमाग में पूरी फिल्म चलाने तक, या फिर सेक्स चढ़ाने वाले किस्से कहानियां| फैंटेसी यूनानी (ग्रीक) लफ़्ज़ ‘फंतासिया’ से बना है, जिसका मतलब है किसी चीज को आंखों के सामने लाना।| और कुछ लोग उसे केवल दिमाग में ही नहीं देखते,  बल्कि  आर्ट/ कला में भी बयान करते हैं | ये रही अलग अलग फैंटेसी की छोटी डिक्शनरी: 1. दिन के सपने या दिमाग का पोर्न सेंटर- मन में ख़याली पुलाओ पकाना, तो फैंटेसी का सबसे आम तरीका है, क्योंकि दिमाग अधिकतर हवा में खुश रहता है! अब जो असल में नींद आ जाए, उन सपनों पे तो हमारा काबू नहीं l पर दिन में हम जो सपने देखते हैं, वो हम अपनी मन मर्ज़ी  से देखते हैं | अलग अलग सीन की कल्पना करते हैं l  जैसे हम पहचानने की कोशिश कर रहे हैं कि हम क्या चाहते हैं/  हमारी फंटैसी क्या हैं | हमारा दिमाग जैसे हमारी पसंद की डर्टी पिक्चर चलाता है, जिससे हम में सेक्स करने की इच्छा जागती है l जिससे मुठ मारना या हस्तमैथुन करना, मज़ेदार और आसान हो जाता है 2. सेक्स की नाटक मंडली/ सेक्सलीला - क्या तुम कभी ऐसा सोचते हो कि काश तुम कोई जासूस होते जो किसी सेक्सी डिटेक्टिव के साथ किसी अंजान जगह पर बंद हो? तो फिर तुम्हें सेक्सलीला करनी है, यानी  अलग-अलग रोल ट्राई करने का मन हैl सेक्सलीला बड़ों की मनमर्ज़ी वाला सेक्सी खेल है| यहां दो या और लोग, सेक्स में तड़का लगाने के लिए, अलग अलग किरदार निभाते हैं। जैसे डॉक्टर- नर्स, टीचर- स्टूडेंट या चोर- पुलिस। हां, सेक्सलीला में कोई तय किरदार नहीं होता, क्योंकि ये तुम्हारी खट्टी मीठी कल्पना से चलता है | अगर तुम्हें ये खेलना है, तो बस कुछ सामान चाहिए या बात करने का कोई नया अंदाज़। और सबसे खास बात ध्यान रहे - कि जबतक सेक्सलीला चले, अपना रोल निभाना ! 3. कोस्प्ले सेक्स यानी सेक्स के लिए कपड़े पहनना/ उतारने के लिए कपड़े पहनना - काफी सारे लोगों को किरदारों से सेक्स करने का मन होता है- थॉर, खलीसी, हैरी पॉटर या चिकनी चमेली से । कोस्पले "कोस्टयूम" (कपड़े) और "प्ले" (खेल) का जापानी जोड़ है। कोस्प्ले सेक्स, यानि किसी किरदार की तरह कपड़े पहन कर सेक्स करना। और जहां सेक्सलीला कोई किरदार होने का नाटक करना है, कोस्प्ले उस किरदार में बिल्कुल उतर जाना है। तुम केवल उस किरदार के कपड़े नहीं पहनते, बल्कि चुम्मा चाटी से चरमसुख तक वो किरदार बखूबी निभाते भी हो। अपने पसंदीदा किरदारों के करीब महसूस करने या उनके नाम, अपने बिस्तर पर पार्टी करने का सबसे मज़ेदार तरीका है - कोस्प्ले! 4. यिफिंग ( जानवर के लिबास में अपने अंदर के जानवर को जगाना ):  एक तरह का कॉस्प्ले ही है: ड्रामा जैसे सेटिंग जहां कुछ लोग  पसंदीदा जानवर की खाल जैसे कपड़े पहन के, खुद को व्यक्त करते है।  जानवर कोई भी हो सकता है , जैसे कुत्ता , बिल्ली , या कोई चिड़िया, या कोई काल्पनिक या पौराणिक जानवर भी।  लोग इस तरह की सेटिंग में अक्सर जानवरों के कान , पूँछ या खाल की कॉस्ट्यूम पहन के, अपने अंदर के जानवर को जगाने की कोशिश करते है।  जब लोग ऐसे जानवरो के गेट अप में सेक्स करते हैं, तो उसको यिफिंग बोला जाता है। 5. एरोटोग्राफोमानिया : कितना धांसू सा शब्द है यह! इसका मतलब होता है, अपनी सेक्स भरी कल्पनाओं को प्रेम-पत्रों, कहानियों और गीतों में लिख डालने या दर्शाने का मज़ा। 6. फैनफिक्शन : कुछ लोग फिल्मों , टीवी शोज़ , और किताबों के किरदार के ज़बरदस्त दीवाने होते है। चाहते हैं कि उन किरदारों के बीच कुछ गरमा गर्म सेक्स हो जाए l तो वो अपनी इस फैंटेसी को पूरा करने के लिए, ऐसी कहानी भी रच डालते हैं।कभी हैरी को मालफॉय से प्यार हो जाता है या राज सिमरन को छोड़ के किसी और से, या आपसे ही इश्क़ लड़ाने लगता है। या किसी सेक्सी साइड करैक्टर के ज़रबरदस्त सेक्सीनेस को  कभी कभी इस तरह दाद दी जाती है की उन्ही पे अलग कहानी लिख डाली । डोयूजिंशी : जापानी फैनफिक्शन जिसमें लेखक माँगा और अनिमे के कैरक्टर्स की नयी जोड़ियां बना के, सेक्सी कहानियाँ लिखते है। 7. वेट ड्रीम्स या सेक्स के सपने : सपने आने का मतलब है, हमारा अंदर का मन/अंतर्मन, हमारे दिमाग से कुछ कहना चाह रहा है।  जब चीज़े हमारे मुताबिक़ नहीं होतीं, तो हमारे अंदर का मन ख्याल बुनने लगता है , हमें सपनों में वो सब दिखाने की कोशिश करता है, जो कि हम चाहते हैं।  वेट ड्रीम्स या नींद में चरम सुख यानी जिसे आप पसंद करते है, उसके साथ सेक्स के सपने देखना।  जैसे किसी जानी मानी पिक्चर का एक्स रेटेड रूप बनाया जा रहा है, जिसमें हम, मेन रोल निभाते हैं। 8. अलोरगसमीया :   इसका मतलब है, अपने पार्टनर की जगह किसी और को इमेजिन करना।  काफी लोग ऐसा करते हैं l  किसी दूसरे के बारे में सोचने का मतलब हमेशा यह नहीं होता कि आप अपने पार्टनर्स को नहीं चाहते, ऐसा एक्सपीरियंस कई लोगों को होता है। 9. डेंड्रोफिलिया : डेंड्रोफिलिया या अरबोरफिलिया का मतलब होता है, पेड़ो से आकर्षित होना।  कुछ लोग पेड़ो के साथ सहवास करना चाहते है या, उनको अपना सेक्सुअल हिस्से पेड़ों से रगड़ के, संतुष्टि मिलती है।  अगर आपको 'वुड्स ' से प्यार है और 'तना ' रगड़ने में मज़ा आता है तो आप डेंड्रोफिल है। 10. विकारफ़िलिया - सेलेब्रिटीज़, खिलाड़ियों या जाने माने लोगों की चमक - दमक भरे जीवन के अनुभवों, उनके बर्ताव और कौन किस के साथ सोया की कहानियाँ सुनकर, मन और तन दोनों में सेक्स के लड्डू फ़ूटने लगे, तो इसे विकारफ़िलिया कहते हैं। 11. ज़ीलोफ़ाइल/ज़ीलोफ़िलिया - आपके पार्टनर पर कोई लाइन मारे तो आप हॉर्नी हो जाते हैं या अगर इस ख़याल से आपको सेक्सी फीलिंग आती है कि आप कमरे में घुसें और आपका पार्टनर किसी और से सेक्स कर रहा हो, तो आप ज़ेलोफ़ाइल हैं। जिसे थोड़ी सी जलन से और धक्का लगने से, कुछ कुछ होता है। 12. कॉकिगामी या कॉक- इगामी - कॉकिगामी एडल्ट लोगों के लिए ओरिगामी (पेपर से बहुत सारी अलग -अलग चीज़ें बनाने की जापानी कला) को कहते हैं। इस जापानी कला में लोग खुद के या अपने पार्टनर के लिंग के लिए सजावटी पेपर से कॉस्ट्यूम बनाते हैं। जैसे कि ड्रैगन या चिड़िया। अपने सेकलसुअल आनंद को बढ़ाने के लिए मख़मली धागों और रिबन का भी इस्तेमाल करते हैं। इस तरह और भी कई तरह की फैंटेसी होतीं हैं। फैंटेसी का सागर आपके दिमाग के ब्रह्मांड में बेरोकटोक बहता है। इस पर आप किसी भी नौका में सवार होकर, अपने सेक्सुअल आनंद तक पहुंच सकते हैं। तो कोरिया के स्टार गोंग यूं के साथ मज़े करो या अपने बेस्ट फ्रेंड या उसकी गर्लफ्रैंड के साथ। या शक्तिमान  और कैप्टेन अमेरिका बन कर। फैंटेसी की दुनिया में नो सवाल, बस मज़े करो यार।
Score: 0/
Follow us:

Related posts