Agents of Ishq Loading...

पिछवाड़े पर बाल- आपके भी है?

क्या पिछवाड़े पे उगी खेती पे मन में सवाल उठे हैं?

CARD 1 

Image Description (Hindi)

इस पीले कार्ड के बीच में एक नितम्ब का चित्र है जिसके गुदा से जंगली बाल निकल रहे हैं। नितम्ब के शीर्ष पर एक धनुष है और नितम्ब की दरार के दोनों ओर से दो चोटियाँ निकल रही हैं, जिनमें से प्रत्येक पर एक हरा धनुष बना हुआ है।

Text on Cards (Hindi)

क्या हर किसी के पिछवाड़े पर बाल होते हैंए या सिर्फ मैं?

हर किसी को गुदा के आसपास, पिछवाड़े के उन दोनों गुस्ताख हिस्सों पर बाल होते हैं

कभी बहुत ज़्यादा, कभी कम, जेनेटिक्स की बात है।

क्यों? रिसर्चर्स ने कुछ अंद अंदाजे लगाए गाए हैं:

ये अपने काम है पिछवाडे के बाल मुदा के पास मौजूद गंधियों के तेल को फैलाकर संक्रमण को कम करते हैं छिलने और

2 ये दिल की आस तैलीय स्त्रावों से एक खश्व बालों में फँसे पैदा होती है, जो साथियों को अट्रैक्ट करती है

CARD 2 

Image Description (Hindi)

इस पीले कार्ड के दाईं ओर एक उभरी हुई गांड है जिस पर नीले रंग का अंडरवियर ढका हुआ है। अंडरवियर पर ‘बाल बाल देखी, हज़ार बाल देखो’ लिखा हुआ है। अंडरवियर से हर तरफ़ बाल बाहर निकले हुए हैं और नीले रंग के धनुष में समाप्त होने वाले बालों का एक बड़ा गुच्छा कार्ड के आधे हिस्से को ढँक रहा है।

Text on Cards (Hindi)

लेकिन मैंने पिछवाड़े पर बाल की कोई भी तस्वीर कभी भी कहीं भी नहीं देखी है

पोर्न और विज्ञापनों में दिखाए जानेवाले बिना बाल के, बेदाग शरीरों, जो सच्चाई से कोसों दूर होते हैं, की वजह से हम अपने प्राकृतिक रूप-रंग पर सवाल उठाने लगते हैं लेकिन

इस मामले में प्रकृति और चिकित्सा दोनों की कोई खास जिद्द नहीं तो अपनी दरार को हरा-भरा रखें या उसे मैनीक्योर करें,

तो अपने दिल की... सुन

बस इतना ध्यान रख्खो कि बहुत केमिकल मत लगाओ

Score: 0/
Follow us:

Related posts