Agents of Ishq Loading...

अपनी प्रोफाइल पे ही अपनी विकलांगता के बारे में बता दूँ या मैच होने का इंतज़ार करूँ ? मिलने की जगह वो चुनेंगे या मैं ?

अगर आप विकलांग हैं , और डेट पे जा रहे हैं , तो यह ध्यान में रखने वाली कुछ बातें हैं -

अगर आप विकलांग हैं, तो डेट कैसे करें ? 

विकलांग लोगों के नुस्खे: अभिषेक अनिक्का, काव्या मुखीजा , समीर चतुर्वेदी , सृष्टि पांडे

टिप 1: अपनी विकलांगता का सामने से बयान दें 

Alt text: कार्ड में एक मोबाइल फोन का स्क्रीन दर्शाया गया है, जिसमे हिन्ंज नामक डेटिंग एप पर किसी का प्रोफाइल दिख रहा है। प्रोफाइल पे दी गई जानकारी यह है, " यश, २८, संगीतकार, काफ़ी लवर। मुझे लोकोमोटर डिसेबिलिटी है।"

अपनी डेटिंग प्रोफाइल में लिखें।  ' विकलांगता संग जीते  ' . विवरण बाद में कर सकते हैं।  अपना परिचय देते समय अपनी विकलांगता के बारे में बताइये , ताकि उनको पता चले।  

टिप 2: अपनी चाहतों के बारे साफ बात करिये।  

alt text: कार्ड पर एक इंसान को दर्शाया गया है जो एक गोलावाले के ठेले को गौर से देख रहा है।

खुद से पूछिए कि इस रिश्ते से आपको क्या चाहिए 

क्या आप हुक अप वाला सेक्स चाहते है , या दोस्ती चाहते है , या प्यार चाहते है ? 

ये स्पष्ट कीजिये कि आप सेक्षुअल हैं, सेक्स में रुझान सखते हैं । 

अगर आप जीवनसाथी नहीं ढून्ढ रहे हैं तो फालतू में  यह मत कहिये कि ढून्ढ रहे हैं, सिर्फ इसलिए क्यूंकि ऐसा कहना रोमांटिक लगता है 

उनसे ज़्यादा यह आपके लिए ज़रूरी है ।  

साफ़ बात करने से दिल टूटने से बचता है

टिप 3: उनकी न सुनने के लिए तैयार रहिये 

अधिकतर लोग कभी विकलांग लोगों से पहले कभी मिले ही नहीं।  इस सक्षम लोगों की दुनिया में, विकलांगों को ले कर काफी ग़लतफ़हमी और लांछन भरा पड़ा है।  इसके असर का सामना करने के लिए थोड़ा तैयार रहिये।  

सबको मौका दीजिये।  इतना निराश होने की ज़रुरत नहीं है।  कोशिश करिये और इस सफर का मज़ा लीजिये। 

टिप 4: अन्य विकलांग लोगों को डेट करिये 

alt text: कार्ड पर चार लोगों को दर्शाया गया है। इनमे से तीन लोग बेंच पर बैठे है, पास में ही व्हीलचेयर में एक शख्स बैठी है। एक शख्स साइन लैंग्वेज में "आई लव यू," कह रही है। दूसरा जिसके कान में हियरिंग एड है, सामने वाले की बातों को गौर से सुन रहा है।

हाँ सुनने में थोड़ा अजीब या गलत लगता है क्यूंकि सक्षम समाज तो चाहता ही यही है।  

लेकिन सोचो तो , विकलांगता की वजह तुम्हारे दिल- ओ - दिमाग में जो दर्द है, वो तो आप दोनों समझते हैं  । कोशिश करिए  । यह आपको नहीं जम रहा तो दूसरे तरह की विकलांगता के साथ जी रहे किसी को  को डेट करिये।  

जो देख नहीं सकता उसका अनुभव जो चल नहीं सकता या सुन नहीं सकता , से अलग होगा।  अगर आगे कुछ नहीं भी होता है , तो एक दूसरे की  विकलांगता से आप दोनों को बहुत कुछ सीखने ही को मिलेगा .

टिप 5: कलात्मक तरीकें अपनाएं।  

विकलांगता के साथ जीना कठिन होता है , तो कुछ ऐसे तरीके अपनाएं, जो आपको सरल लगे। इंटरनेट पे डेट , साथ में पिक्चर देखना , सेक्सटिंग ( टेक्स्ट पे सेक्स भरी बातें करना ) ।  अपना अपना तरीका होता है।  

टिप 6: खोजिये। बात करिये। जानिये।   

दुनिया को बताइये आप तैयार हैं। अलग अलग लोगो से बात करिये। अपना समय लीजिये।  यह भाग दौड़ वालीदुनिया कहीं न कहीं हमें अपना साथी भी जल्दबाज़ी से चुनने के लिए उकसाती है।  लेकिन ऐसा नहीं होता।  यह बात जानिये कि आप अपने तरीके और अपनी गति से अपना साथी चुन सकते हैं।  


Score: 0/
Follow us: