Card 1:
कार्ड पर ग्राफ़िक्स : पीले रंग की बैकग्राउंड पर एक व्यक्ति को नीली टी-शर्ट और पैंट पहने हुए दिखाया गया है, जो अपनी जांघों के पास खुजली होने पर बेचैनी से कराह रहा है, तथा उस जगह के आसपास छोटे हरे रंग के कीड़े जैसे जीव हैं।
कार्ड पर लेख:मेरी चड्डी के अंदर खुजली क्यों हो रही है ? हम सबकी जिंदगी में वो दिन आता है— एक पल सब कुछ सुहाना सा है, जीवन के सुकून है, और अगले ही पल, लगे भरी जनता में झांट खुजाने। तो सोच रहे हो क्यों मचती है ये खजर? तो आगे देखो
Card 2:
कार्ड पर ग्राफ़िक्स : फ़िरोज़ा बैकग्राउंड चित्रित: सफेद स्राव के साथ गुलाबी अंडरवियर और हरे रंग के कीड़े जैसे जीव; एक कार्टून फंगस नारियल के पेड़ के पास धूप सेंक रहा है, जबकि कीड़े साबुन गुलाबी साबुन पर नृत्य करते हुए फिसल रहे हैं।
कार्ड पर लेख: वही आदतन अपराधी. खमीर उठना – ज्यादातर योनि में होता है, लेकिन ज़रूरी नहीं है। खमीर के संक्रमण का पता तब लगता है जब योनि से गाढ़ा पानी निकले, जलन और खुजली हो। इसे कैनडिडायासिस भी कहते हैं। दाद– फफूंद लगना। इसको गर्म, पसीने वाली जगहें पसंद हैं। और इसे खुली-खुली साँस लेने वाली चढ्ढी बिल्कुल नहीं पसंद। चकत्ते या यौन डर्माटाईटिस – साबुन, लेटेक्स या वो खुशबूदार कंडोम जो तुम्हें बहुत सही लगा था, उनसे एलर्जी से होता है। घिसने, पसीने या एक्ज़ीमा से भी हो सकता है।
Card 3:
कार्ड पर ग्राफ़िक्स : हरे रंग की बैकग्राउंड पर, छोटे गुलाबी दिल और गुलाबी लेस के साथ एक सफ़ेद अंडरवियर दिखाया गया है जिसके ऊपर जघन बाल हैं। अंडरवियर के ऊपर और जघन बालों में जघन जूँ और तीन अंडे वाले पिनवर्म दिखाए गए हैं।
कार्ड पर लेख: छुपे रुस्तम. झांट के जूं (केकड़ा जूं) – ये नन्हें खिलाड़ी झांट में छुपकर जबरदस्त खजर मचाते हैं। पिनवर्म (गांड़ के कीड़े) – गांड़ में खजर मचाने में माहिर। रात में अंडे देते हैं। घिनौने हैं लेकिन इनका भी इलाज है। सोरायसिस और लाइकेन प्लेनस – जब तुम्हारे ही शरीर की बीमारी से लड़ने वाली ताकत यानी इम्यून सिस्टम, तुम्हारे ही चमड़े पर हल्ला बोल दे तो सूजन और खुजली हो जाती है।
Card 4:
कार्ड पर ग्राफ़िक्स : फ़िरोज़ी रंग की बैकग्राउंड पर कई हाथ चित्र के किनारे पर खुजली मिटाने के लिए आगे बढ़ते हुए दिखाई देते हैं, तथा बीच में लेख लिखा हुआ है।
कार्ड पर लेख: हर्पीज (यौन अंग का दाद) और एचपीवी (यौन अंग के मस्से) जैसे यौन रोग – कभी खजर मचे कभी ना मचे। फफोलों से लेकर गुट में मस्से तक, काफ़ी सारे लच्छन। समझदारी इसी में है कि जाँच करा लो। सफ़ेद दाग – यौन अंगों में पतली, रंगहीन और मुर्झाई चमड़ी बन सकती है। जिनका मासिक रुक रहा होता है, ज्यादातर उनको होता है। वलवर/चमड़ी पे - अगर खुजली जाने का नाम न ले, किसी परेशान करने वाले पुराने आशिक के माफिक, तो चेक कराओ
जब भी कुछ गड़बड़ लगे, डॉक्टर के पास जाओ। सही समय पर इलाज मतलब तुम्हारे जांघों के बीच तुम्हारा पसंदीदा खेल फिर से चालू!
Card 5:
कार्ड पर ग्राफ़िक्स : पीले रंग की बैकग्राउंड पर तीन अंडरवियर, एक गुलाबी, एक हरा और एक नीला, कपड़े धोने की रस्सी पर सूखते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनके चारों ओर सफेद साबुन के बुलबुले हैं।
कार्ड पर लेख: सबसे सही उपाय – खजर मचने से पहले हो वार! अपने निजी औजारों की रोज़ हल्के साबुन से सफ़ाई करो। जोश में ज्यादा मत रगड़ो! सूती चढ्ढी पहनो, और उसे रोज़ बदलो। (रोज़ मतलब रोज़)। सूखे रहो – पसीने वाले जिम के कपड़ों और गीले तैराकी वाले कपड़ों में मत पड़े रहो। खुशबूदार चीजों से दूर रहो – तुम्हारे जांघों के बीच पुष्पा चमेली के खेत नहीं लगे। अगर कुछ गड़बड़ लगे तो डॉक्टर को दिखाओ। गूगल तुम्हारा इलाज नहीं करेगा।
Score:
0/