कार्ड पर लिखा है
चड्डी के अंदर जुएं ?
जी हाँ। आपके जघन के बालो में भी जुएं पड़ सकती है। कुछ बातें हैं, जिनको जानने की ज़रुरत है।
कार्ड पर लिखा है
भाई हम कौन?
तुम्हारे बालों और चमड़ी से चिपके हुए छोटे छोटे कीड़े।
हम रहते कहाँ है ?
लिंग और योनि के आस पास उगे बालों में।
हम वहाँ आते कैसे है ?
हम पहले से जिसपे लगे हैं, उसके साथ सेक्स करने या नज़दीक आने से । या फिर संक्रमित कपड़े, तौलिये, बेडशीट और सेक्स टॉय के ज़रिये भी।
हम बदन के और घने बालों वाले हिस्सों में, जैसे टाँगे, छाती, बगल, दाढ़ी, मूछ में भी पहुंच जाते हैं। और पलकों और भौहों का तो क्या ही कहना ? (खासकर बच्चों में)
कार्ड पर लिखा है
मेरे होने के लक्षण।
1. जहां हुआ है, वहाँ पे खुजली
2. अंडरवियर में काले काले पाउडर जैसे जुओं की पॉटी
3. पीली सफेद बिंदियाँ। बोले तो तुम्हारे वहाँ के बालों में, मेरे नन्हे मुन्हे बच्चे।
4. छोटे छोटे लाल और नीले काटने के निशान।
कार्ड पर लिखा है
जुएं नहीं चाहिए?
सटना बंद करो।
अगर तुम्हारे पार्टनर या आस पास में से किसी के जनांग में जूऐं पड़ी है, तो जब तक उसका इलाज न हो जाए, तब तक कोई कपड़ा आपस में शेयर न करो।
याद रहे,
कंजेम, डेंटल डेम या कोई अन्य गर्भ निरोधक, वहाँ नीचे की जुाएं नहीं हद सकता।
खुद को साफ सुथरा रखो।
कपड़ों और निजी इस्तेमाल वाली चीजें जैसे सेक्स टॉयज़ वगैरह को अच्छे से धो, डिसइंफेक्ट और स्टरलाइज़ करो
चड्डी के अंदर जुएं होने के लक्षण दिखें?
डॉक्टर को दिखाओ अपने प्रीतम का भी टेस्ट काराओ ।