Hindi alt text-
Card 0 (कवर इमेज):
कार्ड पर ग्राफ़िक्स : कार्ड का रंग पीला है और नीचे की तरफ सेक्स एड पायोनियर्स की तस्वीरें हैं। कार्ड के चारों ओर हरे रंग का पैटर्न वाला फ्रेम है।
कार्ड पर लेख : इस डॉक्टर दिवस पर
भारतातील भूतकाळातील सेक्स एड पायोनियर्स
Card 1:
कार्ड पर ग्राफ़िक्स : नारंगी कार्ड पर दाईं ओर रघुनाथ धोंडो कर्वे की ब्लैक और व्हाइट तस्वीर। कार्ड के चारों ओर एक सजाया हुआ फ्रेम है, जिसके ऊपर व्यक्ति का नाम लिखा है।
कार्ड पर लेख : रघुनाथ धोंडो कर्वे
अपनी पत्नी मालतीबाई रघुनाथ कर्वे के साथ, उन्होनें सन १९२१ में भारत का पहला गर्भनिरोधक दवाखाना शुरू किया। उन दोनों ने समाज स्वास्थ्य नाम की एक मैगज़ीन शुरू की जिस में हस्तमैथुन और सम लैंगिक प्यार जैसे विषयों पर वैज्ञानिक जानकारी थी।
Card 2:
कार्ड पर ग्राफ़िक्स : पीले कार्ड पर बाईं ओर शकुंतला परांजपे की ब्लैक और व्हाइट तस्वीर। कार्ड के चारों ओर एक सजाया हुआ फ्रेम है, जिसके ऊपर व्यक्ति का नाम है।
कार्ड पर लेख : शकुंतला परांजपे
एक नाटककार, एक लेखिका, एक समाज सेविका, शकुंतला ने अपने घर में दवाखाना खोला, और सन १९३३ में, गर्भ निरोध के बारे में बात करने के लिये, ग्रामीण महाराष्ट्र के दौरे किये। लेकिन उन्होनें एक भयानक बिल, स्टेरिलायजेशन ऑफ द अनफिट, की प्रस्तावना भी की, जिसमें कहा गया कि कुष्ठरोगियों को बच्चे नहीं पैदा करने चाहिये । इसलिये उनके योगदान भले और बुरे, दोनों रहे हैं।
Card 3:
कार्ड पर ग्राफ़िक्स : लाल कार्ड पर एक आदमी के चेहरे की छाया है। कार्ड के चारों ओर एक सजाया हुआ फ्रेम है, जिसके ऊपर व्यक्ति का नाम लिखा है।
कार्ड पर लेख : अलयापिन पद्मनाभ पिल्लै
डाक्टर पिल्लय मुंबई में स्थित सेक्स विशेषज्ञ थे। वह सेक्स संबंधी कलंकों को नकारने, किशोरों की सेक्सुएलिटी और स्त्रीयों को भी कामुक संतुष्टि के हक़ जैसे विषयों पे खुल कर लिखते थे । सेक्स के बारे में उनकी लिखी गयी किताबें बहुत लोकप्रिय थीं।
Card 4:
कार्ड पर ग्राफ़िक्स : नीले रंग के कार्ड पर शकुंतला देवी की ब्लैक और व्हाइट तस्वीर है। कार्ड के चारों ओर एक सजाया हुआ फ्रेम है, जिसके ऊपर व्यक्ति का नाम है।
कार्ड पर लेख : शकुंतला देवी
वो 'मानवी कम्प्यूटर' के नाम से भी जानी जाती थीं चूंकि वो अपने दिमाग से नामुमकिन आकलन मन में ही कर लेती थीं। इस ग़ज़ब की स्त्री ने सन १९७७ में समलैंगिकता पर भारत का सबसे पहला अनुसंधान लिखा, जिसके विचार समलैंगिकता को अपराध नहीं मानने की मांग की और "संपूर्ण रूप से स्वीकारने की भी-ना कि बरदाश्त करने की और हमदर्दी जताने की।"
Card 5:
कार्ड पर ग्राफ़िक्स : बानो जहांगीर कोयाजी की एक ब्लैक और व्हाइट तस्वीर गुलाबी कार्ड पर दाईं ओर है। कार्ड के चारों ओर एक सजाया हुआ फ्रेम है, जिसके शीर्ष पर व्यक्ति का नाम है।
कार्ड पर लेख : बानू जहाँगीर कोयाजी
कोयाजी, पुणे की एक भारतीय चिकित्सक थीं।
उन्होनें परिवार नियोजन पर अपने काम के लिए पद्म भूषण पुरस्कार भी जीता।
उन्होनें वादू ग्रामीण स्वास्थ्य योजना शुरू की, जहाँ से बढ़कर अब वो अस्पताल बना है । उन्हें मिल्ज अॅण्ड बून की प्रेम कहानियाँ बहुत पसंद थीं।
Card 6:
कार्ड पर ग्राफ़िक्स : पीले कार्ड पर सुनीति सोलोमन की ब्लैक और व्हाइट तस्वीर। कार्ड के चारों ओर एक सजाया हुआ फ्रेम है, जिसके ऊपर व्यक्ति का नाम है।
कार्ड पर लेख : सुनीति सोलोमन
सोलोमन, एक पाथोलोजिस्ट और मायक्रोबायोलोजिस्ट थीं, जिन्होनें भारत में एड्स के पहले रोगी का निदान किया और जब उन्होंने चेन्नई में १०० यौनकर्मियों की जाँच की और यह पाया कि ६ को एचआईवीं हुआ है, फिर उन्होंने देश में इस बीमारी पर अनुसंधान शुरू किया।
Card 7:
कार्ड पर ग्राफ़िक्स : हरे रंग के कार्ड पर बाईं ओर डॉ. महिंदर वत्स की एक ब्लैक और व्हाइट तस्वीर। कार्ड के चारों ओर एक सजाया हुआ फ्रेम है, जिसके ऊपर व्यक्ति का नाम है।
कार्ड पर लेख : डॉक्टर महिंदर वत्स
उन्हें पूछे गये वातोन्मादक और हिस्टेरिकल सवालों के उनके अक्सर कटू और मज़ेदार जवाबों ने उन्हें बहुत मशहूर किया है। उन्हें सेक्स के बारे में सैकड़ों सवाल पूछे जाते। लोगों की परेशानियां इतनी गंभीर थीं कि उन्हें हल करने के लिये एक अलग मंच ज़रूरी था, और उन्होनें तय किया कि वो सेक्स्पर्ट बनेंगे। "क्या मेरा शिरन टूट गया है?" इस सवाल का वत्सा का सीधा सादा जवाब था "आप क्यों आपके शिश्न के साथ भांगड़ा करना चाहते हो?" |
Card 8:
कार्ड पर ग्राफ़िक्स : हरे रंग के कार्ड पर दाईं ओर प्रकाश कोठारी की ब्लैक और व्हाइट तस्वीर। कार्ड के चारों ओर एक सजाया हुआ फ्रेम है, जिसके ऊपर व्यक्ति का नाम है।
कार्ड पर लेख : प्रकाश कोठारी
"मैंने वायाग्रा का नुस्खा लिखके कितनी शादियों को बचाया है", कोठारी यूं शेखी मारते हैं। आज भारत के सर्वश्रेष्ठ सेक्स विशेषज्ञों में से एक, वो इस क्षेत्र में ४० साल से ज्यादा रहे हैं और बंबई के हैं। उनके पास कामुक साहित्य का भी संग्रह हैं।
Card 9:
कार्ड पर ग्राफ़िक्स : पीले कार्ड पर कैलाश पुरी की एक ब्लैक और व्हाइट तस्वीर। कार्ड के चारों ओर एक सजाया हुआ फ्रेम है, जिसके ऊपर व्यक्ति का नाम लिखा है।
कार्ड पर लेख : कैलाश पुरी
कैलाश पूरि अपने पति के साथ रावलपिंडी से लंदन गर्मी और वहाँ एक जानी-मानी सलाहकार और सेक्स विशेषज्ञ बनीं जो ब्रिटिश टीवी और रे. डियो परआर्ती थीं। उन्होंने महिलाओं के लिए एक मैगज़ीन शुरू की और उन्होंने पंजाबी में कई लैंगिक /सेक्सी शब्दों का इजात किया जैसे कि भग-शिश्न के लिए मदन छत्री (कामदेव की छडी)