Agents of Ishq Loading...

तो ये रहे, ट्रैवल गाइड समेत, गुदा की स्पेशल जगहों के सुझाव ।

गुदा के कामुक कोनों का एक नक्शा, और कहाँ, किस किस्म की छूअन काम करेगी, उसके सुझाव भी ।

 एक व्यक्ति के जांघों के बीच की जगह, जिसमे उसके जननांग और गुदा भी शामिल हैं, उनको बहुत ही कलात्मक तरीके से दर्शाया गया है। जननांग और गुदे के छेद के ऊपर फूलों को दर्शाया गया है। कुछ हाथों को भी दर्शाया गया है, जो अलग अलग तरीकों से इस क्षेत्र को छू रहे है, जैसे की, नाखूनों से खरोचना, दबाना, और उंगली करके आनंद देना। एक स्पैटुला को भी दर्शाया गया है, जो ग्लूटीयल फोल्ड पर थप्पड़ लगा रहा है।

कार्ड पर लिखा है:

जांघ का अंदर का हिस्सा 

- त्वचा पे सांस लेना 

- चूमना 

- उत्तेजित होकर हिट करना (खासकर ग्लूटीयल फ़ोल्ड,  जहां कूल्हों के गाल, आपकी जांघ के पीछे के हिस्से से मिलते हैं, वहाँ त्वचा की सिकुड़न पे  )

- सहलाना

- गुदगुदी करना 

कूल्हों के गाल

- त्वचा को नाखूनों से, छूना,  खरोंचना

- मालिश करना, दबाना 

मूलाधार

गुदा

- चाटना

- चूमना

- चूसना

-  जीभ के कोने से गुदा के द्वार पे सर्कल खींचना 

- प्रोस्टेट को उंगली करना

Score: 0/
Follow us:

Related posts