Agents of Ishq Loading...

व से वल्वा , व से वजाइना - लेकिन दोनों अलग अलग है

अधिकतर लोग इन शब्दों का इंस्तेमाल - वल्वा और वजाइना, यानी योनी और प्रजनन नलिका- अदल बदल के करते हैं । यह दोनों अंग आपस में जुड़े है , लेकिन दोनों एक नहीं है, बदन के अलग अलग हिस्से हैं ।

इसमें एक महिला के निचले शरीर की तस्वीर है जिसमें एक फूल उनके जननांगों को दर्शाता है। इसके चारों ओर जघन बाल होते हैं।

कार्ड पर लिखा है:क्या आपको योनि ( वल्वा ) और प्रजनन नलिका ( वजाइना ) में फर्क पता है ?

योनि गुप्ताँग का वो भाग है, जो कि बाहर से दिखता है।  और प्रजनन नलिका अंदर होती है।  यह योनि को गर्भाशय के मुँह से जोड़ती है।  

विस्तृत चित्र देखने के लिए स्वाइप करो। 

इसमें योनी और उसके विभिन्न हिस्सों के साथ एक विस्तृत चित्र दिया गया है।

कार्ड पर लिखा है:योनि गुप्ताँग का वो भाग है जो कि बाहर दिखता  है।  इसके कई भाग होते हैं।  

मॉन्स प्यूबिस : जहा जघन बाल उगते है

लाबिया मैजोरा और लाबिया माइनोरा : लाबिया यानी कि प्रजनन नलिका के मुँह के 'होंठ' ( भीगे होठ तेरे गाने का नया मतलब ही हो गया न  )

भगशेफ : ओह, ये किधर है, ये अब उतना बड़ा  राज़ न रहा ! -  सबसे ऊपर , मूत्रमार्ग के ठीक ऊपर।  

मूत्रमार्ग : जहा से पेशाब होती है।  

प्रजनन नलिका के बाहर वाला भाग : जहा प्रजनन नलिका, योनी से जुड़ती है।  

प्रजनन नलिका का विस्तृत चित्र देखने के लिए आगे स्वाइप करो :

महिला प्रजनन प्रणाली का एक विस्तृत चित्र है। गर्भाशय ग्रीवा और योनि नहर पर प्रकाश डाला गया है।

प्रजनन नलिका  बदन के अंदर होती है।  यह योनि को गर्भाशय के मुँह से जोड़ती है।  

प्रजनन नलिका के बाहर दिखने वाला भाग ( जिसे लोग अक्सर  प्रजनन नलिका का ही नाम देते हैं) , दरअसल योनि का भाग है।  

प्रजनन नलिका अंदर ही अंदर, बच्चादानी/गर्भाशय और गर्भाशय के मुख/ सरविक्स से जुड़ती है 

प्रजनन नलिका उन जगहों में से है, जहां सेक्स के दौरान, भेदन  किया जा सकता  है।  

यह वो रास्ता भी है, जहां से महीने का खून और बच्चे बाहर आते हैं।  

कार्ड पर दो फूल हैं और वे एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। एक कहता है, "नाम में क्या रखा है?" दूसरा कहता है, "एक महत्वपूर्ण शारीरिक भिन्नता!"

तो, संक्षेप में

योनी / वल्वा- वो गुप्तांग जो बाहर से दिखे

प्रजनन नलिका/वजाइनाोनी का वो हिस्सा जो अंदर को है

आख़िर नाम में क्या रखा है ?

एक ज़रूरी शारीरिक फ़क

Score: 0/
Follow us:

Related posts