कार्ड पर लिखा है:क्या आपको योनि ( वल्वा ) और प्रजनन नलिका ( वजाइना ) में फर्क पता है ?
योनि गुप्ताँग का वो भाग है, जो कि बाहर से दिखता है। और प्रजनन नलिका अंदर होती है। यह योनि को गर्भाशय के मुँह से जोड़ती है।
विस्तृत चित्र देखने के लिए स्वाइप करो।
कार्ड पर लिखा है:योनि गुप्ताँग का वो भाग है जो कि बाहर दिखता है। इसके कई भाग होते हैं।
मॉन्स प्यूबिस : जहा जघन बाल उगते है
लाबिया मैजोरा और लाबिया माइनोरा : लाबिया यानी कि प्रजनन नलिका के मुँह के 'होंठ' ( भीगे होठ तेरे गाने का नया मतलब ही हो गया न )
भगशेफ : ओह, ये किधर है, ये अब उतना बड़ा राज़ न रहा ! - सबसे ऊपर , मूत्रमार्ग के ठीक ऊपर।
मूत्रमार्ग : जहा से पेशाब होती है।
प्रजनन नलिका के बाहर वाला भाग : जहा प्रजनन नलिका, योनी से जुड़ती है।
प्रजनन नलिका का विस्तृत चित्र देखने के लिए आगे स्वाइप करो :
प्रजनन नलिका बदन के अंदर होती है। यह योनि को गर्भाशय के मुँह से जोड़ती है।
प्रजनन नलिका के बाहर दिखने वाला भाग ( जिसे लोग अक्सर प्रजनन नलिका का ही नाम देते हैं) , दरअसल योनि का भाग है।
प्रजनन नलिका अंदर ही अंदर, बच्चादानी/गर्भाशय और गर्भाशय के मुख/ सरविक्स से जुड़ती है
प्रजनन नलिका उन जगहों में से है, जहां सेक्स के दौरान, भेदन किया जा सकता है।
यह वो रास्ता भी है, जहां से महीने का खून और बच्चे बाहर आते हैं।
तो, संक्षेप में
योनी / वल्वा- वो गुप्तांग जो बाहर से दिखे
प्रजनन नलिका/वजाइनाोनी का वो हिस्सा जो अंदर को है
आख़िर नाम में क्या रखा है ?
एक ज़रूरी शारीरिक फ़क