इतने अरसे बीते गए, भारत की शहरी समलैंगिक महिलाओं के लिए कुछ बदला ? और अगर बदला भी, तो कितना? 49 साल की समीरा अयंगर, एक समलैंगिक औरत है, जो 1980 के दशक में भारत में पली-बढ़ीं। उधर 24 साल की सारथी, 2010 के दशक में बड़ी होने वाली एक क्वीअर औरत है। आइए उन दोनों ने एक दूसरे को लिखे हुए ख़त पढ़ते हैं। इन खतों में वो दोनों अपनी क्वीअर पहचान के साथ बड़े होने,प्यार, रिश्ते, डेटिंग, अपने समुदाय, अपने परिवार और आत्म-ज्ञान से संबंधित अनुभव बयान करती हैं।
इस बातचीत में हमें वो जो हैं, वैसा होने के इतिहास की झलक मिलती है । और व्यक्तिगत और सामाजिक बदलाव के इतिहास की झलक भी ।
चिट्ठी आयी है ! एक ज़रा छोटी ,एक थोड़ी बड़ी लेस्बियन के बीच, ईमेल पे बातें
भारत में शहरी समलैंगिक औरतों के लिए बीतें अर्सों में क्या बदला है?
Score:
0/