Agents of Ishq Loading...

माहवारी की कहानियाँ

What if we could move on to talking about periods as just another part of our lives?

महावीर की कहानियां ख़ामोशी में दबी रहती हैं, तोह लड़कियां सीखती हैं हिचकिचाहट, युवा सीखते हैं की शरीर और सेक्स से जुडी बातें शर्म का विषय हैं और
इन सब सवालों और ख्यालों के साथ अकेले ही जोझते रहते हैं।
तो क्यों न हम, उनका अकेलापन थोड़ा कम करें? माहवारी के समय लड़कियों के यह अलग अलग तजुर्बे, ये कहानीयाँ सुनने और सुनाने का सिलसिला, एक शुरुआत है।
ये कहानियां वाचा चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रकाशन "
"किशोरावस्था, गरीबी और लिंगभाव: माहवारी के बारे में लड़कियों की आवाज़ में"
पे आधारित हैं
माहवारी की कहानियाँ  - एपिसोड १: फिर से?! माहवारी की कहानियाँ  - एपिसोड २ : आउट ऑफ़ सिलेबस माहवारी की कहानियाँ  - एपिसोड ३ : मिशन मुश्किल माहवारी की कहानियां - एपिसोड ४ : धोका माहवारी की कहानियां - एपिसोड ५ : पाँव में फोड़ा , स्कूल में डिंडोरा माहवारी की कहानियां - एपिसोड ६ : फालतू के तोहफे माहवारी की कहानियां - एपिसोड ७ : तू शानी ज़ाली माहवारी की कहानियां - एपिसोड ८ : अकेली रातें माहवारी की कहानियां - एपिसोड ९ : कुर्ते के पीछे स्क्रिप्ट और एनीमेशन: अफरा शफ़ीक़ संगीत: आर्नोल्ड मिस्कीटा आवाज़: ताहिती, अवनी , हरनीध  - विवा वौइस् अकादमी संकलन: पूजा महादेवन  
Score: 0/
Follow us:

Related posts