Agents of Ishq Loading...

बड़ी महफ़िल और इक दिल : पनसेक्सुअलिटी की बेजोड़ सुलझनें

आज अंतर्राष्ट्रीय पॅनसेक्शुअॅलिटी जागरूकता और विजिबिलिटी दिवस है! पढ़िए हर किस्म के प्यार में पढ़ने के बारे में #AOIQuickies

आज अंतर्राष्ट्रीय पॅनसेक्शुअॅलिटी जागरूकता और विजिबिलिटी दिवस है!

तो आप पूछते हैं, ये पॅनसेक्शुअॅलिटी क्या है?

कहीं यह फ्राइयिंग पैन के प्रति लैंगिक आकर्षण तो नहीं? हर्गिस नहीं.
  • पॅनसेक्शुअॅलिटी एक सेक्शुअल रूझान है.
  • 'पॅन' यह शब्द ग्रीक भाषा से आता है, जहां इसका मतलब 'ऑल' या 'सभी' होता है.
  • जो पॅनसेक्शुअल हैं, वो सभी जेंडर पहचान और जैविक लिंग के लोगों की तरफ़ आकर्षित होते हैं.
  • वो किसी पुरुष, महिला, ट्रांसजेंडर, इंटरसेक्स या जेंडरक्वियर व्यक्ति की तरफ़ आकर्षित हो सकते हैं.
 

क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस शब्द का इस्तमाल सबसे पहले किसने किया?

  एकदम सही पकड़ा! मनोविज्ञान के परदादा, सिगमंड फ्रायड ने 1900 दशक के शुरूआती दौर में इस शब्द का प्रयोग किया था, उस कामुक ऊर्जा और इच्छा को परिभाषित करने के लिए जो सभी मानवीय संपर्कों की जान है. पर आज इस शब्द के मायने बदल गए हैं: 1900s की दशक में अलग-अलग जेंडर  पहचानों को लेकर बढती जाग्रुकता और विजिबिलिटी के साथ पॅनसेक्शुअॅलिटी का जन्म हुआ. गूगल ट्रेंड्स डेटा के अनुसार ‘पॅनसेक्शुअॅलिटी’ शब्द का इंटरनेट पे इस्तमाल सितंबर 2007 में शुरु हुआ था, ‘जेंडरक्वियर’ के ऑनलाइन आगमन के कुछ ही समय बाद!

एक मिनिट! पर जेंडर/लिंग तो सिर्फ़ दो प्रकार के होतें हैं ना - पुरुष और महिला?

नहीं, जैविक लिंग तीन प्रकार के होते हैं - पुरुष, महिला, इंटरसेक्स! और जेंडर पहचान तो बहुत सी होती हैं! जब एक व्यक्ति की लिंग पहचान उनके जैविक सेक्स से मेल खाती है, तो वे सिसजेंडर कहलाते हैं.  

अभी भी बात सॉफ नहीं हुई?

यहजेंडर बिस्किट’ जैविक सेक्स, जेंडरपहचान, जेंडर अभिव्यक्ति और सेक्शुअल ओरिएंटेशन के बीच के अंतर को समझने में आपकी मदद करेगा.   'इट्स प्रनाउन्स्ट मेट्रोसेक्सुअल' नाम के वेबसाईट पर सैम किलरमेन द्वारा बनाया हुआ यह एक कमाल का प्रोजेक्ट है!  

क्या बायसेक्शुअॅलिटी, पॉलीसेक्शुअॅलिटी और पॅनसेक्शुअॅलिटी एक ही चीज़ के अलग नाम हैं?

नहीं, यह तीन अलग सेक्शुअल रूझान  हैं, पर एक तरल रंगावली में तीनो मौजूद हैं. जो व्यक्ति अपने जेंडर के लोगों की तरफ़ और किसी अन्य जेंडर के लोगों की तरफ़ आकर्षित होता है, तो वह उभयलिंगी/बायसेक्शुअल है.

Image Source here.

पॅनसेक्शुअल्स सभी जेंडर के लोगों की तरफ़ आकर्षित होते हैं. वह "जेंडर ब्लाईंड" होते हैं - उन्हे सिर्फ़ प्यार की तलाश होती है, किसी व्यक्ति के जेंडर से उन्हे कोई फ़रक नहीं पडता. पॅन का मतलब है "सभी", जबकि पॉली का अर्थ है "बहुत से”. पॉलीसेक्शुअल्स कई जेंडर के लोगों से आकर्षित हो सकते हैं पर सभी से नहीं.

पॅनसेक्शुअल्स किसी भी व्यक्ति कि तरफ़ आकर्षित हो सकते हैं बिना उनके जेंडर या जैविक सेक्स की परवाह किए.

rom @bi.pan.poly_pride on pinterest

यह झंडा है क्या? इसके रंगों का क्या महत्व है?

 

तो अगर ... वे हर किसी की तरफ़ आकर्षित होते हैं, उनके लिए कमिटिड रिलेशनशिप में रहकर रिश्ते निभाना  नामुमकिन होगा?

देखिए, सेक्शुअल रूझान और लैंगिक व्यवहार दो बिल्कुल अलग चीजें हैं.

उदाहरण के लिए, एक विषमलैंगिक व्यक्ति विपरीत सेक्स के हर सदस्य की तरफ़ तो आकर्षित नहीं होता, है ना? उसी तरह, पॅनसेक्शुअल्स भी कुछ लोगों की तरफ़ आकर्षित होते हैं.

विषमलैंगिक लोग मोनोगॅमस, पॉलीगॅमस या प्रॉमिस्कुअस/बहुसंख्यक होना चुनते हैं. जो पॅनसेक्शुअल हैं, वो भी इसी तरह से अपने चुनाव करते हैं!

लेकिन मैं ऐसे लोगों को जानती/जानता हूं जो अपनी पहचान  पॅनसेक्शुअल बताते हैं पर आज तक सिर्फ़ एक सिसजेंडर व्यक्ति के साथ रह चुके हैं. क्या वे कन्फ़्यूस्ड/परेशान हैं? क्या वे कूल बनने की कोशिश कर रहे हैं?

एक व्यक्ति किसके साथ रहने का चुनाव करता है और कितने समय के लिए उनके साथ रहता है, इससे उसकी लैंगिकता के प्रति भावनाओं को परिभाषित नहीं किया जा सकता. उन्हे यूं भी लग सकता है कि उनके संभावी लैंगिक आकर्षण को पॅनसेक्शुअल शब्द ही परिभाषित कर सकता है.

किसी को भी अपनी लैंगिक रुझान या पहचान साबित करने की कोई जरूरत नहीं है, आपको बस उनका अपने बारे में कहा मानना होगा

2016 में पॅनसेक्शुअॅलिटी को लेके क्या चहलपहल है?

2015 में रॅपर एेंजल हेज़ के बाद पॉपस्टार माईली साइरस ने अपने आप को पॅनसेक्शुअल बताया.

बहुत ही सेक्सी रायन रेनॉल्ड्स, जो ऑनस्क्रीन हमारे नए सुपरहीरो क्रश 'डेडपूल' कि भूमिका निभाता है, पॅनसेक्शुअल है.

गार्डियन के लिय लिखे गए 'डेडपूल' के रिव्यू में रायन गिबली का साफ़ इशारा है कि 'डेडपूल' के काफ़ी पहले बग्स बनी पॅनसेक्शुअल होना कूल बना रहा था. इस पर  तो हमने बड़े  होते हुए कभी गौर ही नही किया!

Img 12 copy

चौबीस मई की शुभकामनाएं 

Score: 0/
Follow us: