Agents of Ishq Loading...

सेक्स के लिए शरीर और अन्य ज़रूरतें

लंबे या सुडौल लिंग, मुलायम, कोमल स्तन, तार उलझेंगे ज़रूर! गारंटी है बैडरूम में हो या सोफा पर

योनि सुन्दर है

लिंग कहाँ कम है ,

बड़े  कूल्हे, तने हुए कूल्हे

मनचाहे चुन लो |

ये गोल पेट कामुक है,

हालाकी पतले का फैशन है , पेट की

इन सलवटों का यहाँ  स्वागत है:

बदन है, कोई अपराध नहीं |

लंबे या सुडौल लिंग,

मुलायम, कोमल स्तन,

तार उलझेंगे ज़रूर! गारंटी है

बैडरूम में हो या सोफा पर,

तुम कुछ भी कहो, सच ये है कि

लव बटन* से अच्छा कोई नहीं

सूनी रातों की, बेकार दिनों की

बेहतर खोज है यह||

इसके साथ या उसके साथ

लैंगिक हो या अलैंगिक

शादी हो या प्रेम, अनुभव

से ही अच्छे मीत बनते हैं|

खींचना- भींचना सबको पसंद है

मगर...ये भी पता है कि

इश्किया सेक्स नहीं आसान

इस लिए एक दूसरे की प्यास 

बदन से बुझाते हैं - दूर होके भी

और पहले खुद से इश्क करना सीखते हैं

हर हिस्से से, हर टूटे हिस्से से ||

*लव बटन =   (भगशेफ/ क्लिटोरिस )    
                    अदिति घटोले नागपुर से ,एक असभ्य औरत उर्फ़ सनकी औरत l    
Score: 0/
Follow us:

Related posts