Agents of Ishq Loading...

अपने बदन से नाचो, अपने बेबी को बाँहों में लो!

क्या आपको लगता था कि व्हीलचेयर पर बैठे लोग नाच नहीं सकते?

क्या आपको लगता था कि व्हीलचेयर पर बैठे लोग नाच नहीं सकते?क्या आपको लगता है कि आप केवल एक व्यक्ति से ही प्यार कर सकते हैं और एक ही बार प्यार कर सकते हैं और इस विचार से जुड़ी और बातें? ? तो फिर वक्त है आ गया है, प्यार के कुछ और खुलासे करने का। इस इंटरनेशनल नृत्य दिवस पर - हर इंसान जैसे चाहे नाचे! और, जैसे चाहे वैसे प्यार करे! भानुप्रिया, मनीष और राजन से मिलना ना भूलें, जो साठवें दशक के आकर्षक रंग ढॅंग से सुसज्जित दिखेंगे,  अपनी सीमाओं से परे नाचते हुए और प्रेम के बारे में एक- दो चीज़ें और बताते हुए, इस नए और मज़ेदार वीडियो में जो अजेंट्स ऑफ इश्क़ और पॉइंट ऑफ व्यू ने मिलकर बनाया है, द इंडियन जेंटलमैन और तराई फाउंडेशन के सहयोग से।  
Score: 0/
Follow us:

Related posts