Card 1
Alt Text
सूसी जॉली एक ब्लैक बोर्ड पकड़े हुए। कार्ड का बैकग्राउंड लाल है.
Text on cards
क्या 'सही टाइप' के सेक्स-एड की कोई परिभाषा है? या कि 'अच्छा' सेक्स-एड किसे कहा जा सकता है?
और ये कौन तय करता है?
सूज़ी जॉली सोचती
ये थोड़ा उलझा मामला है।
और इसकी जड़ में वो चीज़ है जिसे वो सेक्स एड राष्ट्रवाद कहती हैं।
नीदरलैंड में बनी सेक्स एड >> चीन में बनी सेक्स एड
Card 2
Alt Text
कार्ड के निचले केंद्र पर सूसी जॉली का हेडशॉट और चारों ओर विचार के बुलबुले। कार्ड का बैकग्राउंड हरा है.
Text on cards
सूज़ी जॉली एक ब्रिटिश सेक्स एजुकेटर हैं। जेंडर और सेक्शुअलिटी के क्षेत्र में २० साल काम करने के दौरान, उन्होंने देखा कि एक खास तरह के सेक्स-एड को यूं दर्शाया जा रहा था जैसे वो ही बड़ा ही 'वैज्ञानिक', 'निष्पक्ष', 'सहीं' है । बोले तो उसको ही 'अच्छा' सेक्स-एड बताया जा रहा था ।
इससे सूजी के मन में कुछ ख़्याल आये।
कौन तय करता है कि कौन सा सेक्स-एड 'अच्छा' है और कौन 'बुरा'?
जब आप एक तरह के सेक्स-एड को 'अच्छा' और दूसरे को 'बुरा' कहते हैं,
तो आप उन संस्कृतियों के बारे मे क्या कह रहे है, जहां पे वो शिक्षा पनपी है?
ये भू-राजनीति है।
Card 3
Alt Text
नीदरलैंड का झंडा थामे एक हाथ विचार बुलबुले की ओर इशारा कर रहा है। कार्ड के नीचे दाईं ओर एक विचार बुलबुले के साथ सूसी जॉली का हेडशॉट। कार्ड का बैकग्राउंड नारंगी है.
Text on cards
एक दिन, सेक्स-एड ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान, सूज़ी नीदरलैंड के एक विशेषज्ञ की बात सुन रही थी।
हमारे यहां दुनिया के कुछ सबसे अच्छे पब्लिक हेल्थ आंकड़े हैं। छोटी उम्र में होने वाली प्रेगनेंसी, गर्भपात की दरउदोनों ही कम..
हमारे माता-पिता ना ही हमपे हुकुम चलाते थे और ना ही पूरी आज़ादी दे रखी थी। हमारे यहां युवा पोर्न का मज़ा लेते हैं, लेकिन ये भी जानते हैं कि उसमें सच नहीं दिखाया जाता है।
चीनी माता-पिता बहुत सख्त होते हैं। और अप्रवासी युवा सोचते हैं कि पोर्न से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
रुको ! ये बात तो सेक्स-एड की कर रही है, लेकिन अपने सेक्स-एड के सिस्टम के दावों से परे जा रही है और कह रही है कि उसका देश दूसरे देशों से बेहतर है!
Card 4
Alt Text
कार्ड के शीर्ष पर नीदरलैंड का झंडा और कार्ड का एक ब्लैकबोर्ड। कार्ड का बैकग्राउंड पीला है.
Text on cards
अचानक सूजी को तारे और धारियाँ, दिखाई दिए! सॉरी, पैटर्न और कनेक्शन दिखाई दिए !
डच सेक्स-एजुकेटर कह रहीं थी
“नीदरलैंड, ही सही तरीके से सेक्स-एड कर रहा था।”
इस बीच, देश के दक्षिणपंथी राजनेता कह रहे थेः
“इस्लामी संस्कृति लिंग के आधार पर भेदभाव करती है और समलैंगिकता की विरोधी है। मुस्लिम शरणार्थियों के लिए हमारी सीमाएँ बंद करिये। हमारी औरतों को यौन हमलों से बचाइए !”
नीदरलैंड के लोग = सुसंस्कृत नागरिक
दूसरे लोग = यौन रूप से पतित?!
Card 5
Alt Text
केंद्र में एक ब्लैकबोर्ड. कार्ड का बैकग्राउंड लाल है.
Text on cards
सुसी जॉली के हिसाब से सेक्स-एड राष्ट्रवाद क्या है?
१. जब किसी देश के मूल्य उसके सेक्स-एड से या सेक्स-एड के अभाव से जुड़े हों।
२. जब कोई देश अपने सेक्स-एड प्रोग्राम का इस्तेमाल ये दिखाने के लिए करता है कि वे सांस्कृतिक रूप से महान हैं।
बोले तो
सेक्स एड है (शायद यूरोपीय टाइप का) = सांस्कृतिक रूप से महान
कोई सेक्स-एड नहीं = उफ, सांस्कृतिक रूप से बड़े कमज़ोर
एक मिनट रुकिए ! उपनिवेशीकरण में भी तो गोरे लोगों
ने यहीं जताया था कि वे उच्च हैं क्योंकि हम (और हमारी जैसी संस्कृतियाँ) 'बहुत ज़्यादा सेक्स' और बहुत तरीके के सेक्स कर रहे थे?
और अब हम इसके बारे में बात भी नहीं करते हैं? इसकी वजह भी, उनके दिये कठोर धार्मिक मूल्य ही हैं (कम से कम जिस तरह से उन्होने जताया ) जो यहीं कहते हैं कि हम असभ्य हैं (फिर से?)
Card 6
Alt Text
बीच में हिलते हुए दो हाथ, एक पर सेक्स-एड लिखा हुआ और दूसरे पर नैतिकता लिखा हुआ और उसके ऊपर सूसी जॉली का सिर। कार्ड का बैकग्राउंड हरा है.
Text on cards
सेक्स एड राष्ट्रवाद के उदाहरण हर जगह हैं
ब्रिटेन समलैंगिक अधिकारों को ब्रिटिश मूल्यों के रूप में देखता है।
जिम्बाब्वे में देशभक्ति और सेक्स एड एक ही पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाती है।
सेक्सुआलिटी और सेक्स एड राष्ट्रीय मूल्यों का प्रतीक बनने लगी है।
Card 7
Alt Text
लघु मुगल युग की पेंटिंग जिसमें दो लोग एक दूसरे को गले लगाते हुए कह रहे हैं "और पास?"
और पास!” कार्ड के निचले मध्य में. कार्ड के ऊपरी दाएं कोने पर एक नीली किताब जिस पर "सफेद लोग द्वारा सेक्स एड….UNESCO APPROVED" लिखा हुआ है। कार्ड का बैकग्राउंड गुलाबी है.
Text on cards
'अच्छे' सेक्स-एड की 'सही' सोच को कई संस्थाओं ने समर्थन दिया हैजैसे कि, यूनेस्को ने सेक्स-एड की तरह ही, एकसमान 'अंतर्राष्ट्रीय नीतियां' बनाई हैं।
और फिर नीदरलैंड जैसे देश हैं, जो खुद को सेक्स-एड के कर्ता-धर्ता मानते हैं।
उन लोगों के बारे में क्या जो सेक्स और सेक्स-एड के बारे में बात तो कर रहे हैं, पर अपने तरीके से, यूं नहीं ?
क्या इन अंतरराष्ट्रीय ढाँचों में अलग तरह की सोच के लिए कोई जगह है? जहां एक-दूसरे से कुछ सीखा भी जा सके?
Card 8
Alt Text
वर्दी में चार लोगों का कैरिकेचर और उनकी टाई पर सेक्स-एड लिखा हुआ है। इनके सिर लाल, नीले, पीले और गुलाबी रंग के होते हैं। कार्ड का बैकग्राउंड हरा है.
Text on cards
सुरक्षित सेक्स के तरीके और 'वैज्ञानिक' जानकारी सेक्स-एड का सिर्फ एक हिस्सा है।
हमारा सामाजिक और भावनात्मक इतिहास, कानून और चिकित्सा, हमारी कई पहचानें हैं ये इस बात को प्रभावित करती हैं कि हम सेक्स, कामुकता और अपने बदन को किस तरह लेते हैं। सब कुछ नज़र में रखने वाला सेक्स-एड ये मानता है कि सेक्स संस्कृति, समाज और मानवीय रिश्तों में ही छुपा हुआ है।
तो अगर संस्कृतियाँ अलग-अलग हैं, और सेक्स-एड संस्कृति में गड़ा हुआ है - तो क्या सभी सेक्स-एड एक जैसे हो सकते हैं?
या कि यौन शिक्षा को हर जगह पर वहां की भाषा और हालात के हिसाब से सिखाना चाहिए?
Card 9
Alt Text
कार्ड के मध्य में दाईं ओर एक-दूसरे को गले लगाते हुए दो लोगों की लघु मुगल युग की पेंटिंग और कार्ड के बाईं ओर मध्य में उनके चारों ओर दिल के साथ दो लाल गुलाब खिल रहे हैं। कार्ड का बैकग्राउंड पीला है.
Text on cards
सेक्स-एड पे राष्ट्रवाद का दावा, स्थानीय और पारंपरिक ज्ञान को भूला भी सकता है और मिटा भी सकता है।
सूजी जॉली कहती हैं कि हम सभी के पास सेक्स-एड है और हम सब कामुकता के बारे में बात करते हैं, बस अलग-अलग तरीकों से ।
अगर हम मिलकर काम करें, तो हम एक ऐसी सेक्स-एड बना सकते हैं जो सुंदर हो और जो हम सब के लिए खास मायने रखे ।
हम सेक्स के बारे में सिर्फ क्लासरूम में ही तो नहीं सीखते,
बल्कि पॉप संस्कृति (म्यूजिक और फिल्म)
स्थानीय परंपराएं और (लोक गीत और नृत्य)
और अपने अनुभवों के ज़रिए सेक्स के बारे में सोचते और सीखते हैं
क्या तुम रबर लाए हो?
Card 10
Alt Text
केंद्र में ग्लोब का चित्र. ग्लोब के बायीं ओर इमारतें हैं जबकि दायीं ओर जंगल हैं। कार्ड का बैकग्राउंड गुलाबी है.
Text on cards
सेक्स-एड राष्ट्रवाद और उसकी 'केवल एक अच्छा सेक्स-एड' की सोच, सेक्स की विषम दुनिया को अच्छे बनाम बुरे, दो पहलुओं में फिट करने का एक तरीका बन जाती है।
प्रगतिशील बनाम पिछड़े
Card 11
Alt Text
कार्ड के ऊपरी बाएँ कोने पर सूसी जॉली का हेडशॉट। कार्ड के मध्य दाईं ओर परोमिता वोहरा का हेडशॉट। कार्ड का बैकग्राउंड लाल है.
Text on cards
हम सेक्स का ज्ञान बांटने वाले शायद ही कभी इननव-औपनिवेशिक और राष्ट्रवादी प्रवचनों से साफ-साफ तरीकों से जुड़ते हैं। लेकिन एजेंट्स ऑफ इश्क एकदम अलग है।
एओआई संस्थापक, पारोमिता वोहरा
ए.ओ.आई में, हम इंडिया की कामुक परंपराओं का पता लगाते हैं और उन्हें आज-कल की जिंदगी में फिर से कारगर करते हैं। तो हम किस तरह इस संदर्भ में ऐसी चर्चा करें जिससे ये राष्ट्रवादियों के हाथों में न पड़े?" ऐसी कला के जरिये, जो बारीकियों को अहमियत दे।
इसलिए ए.ओ.आई में हम मानते हैं कि, सेक्स-एड को सम्पूर्ण रूप से प्रासंगिक और बोलचाल की भाषा में होना चाहिए (औपनिवेशिक नहीं!) और जिसे हर दिन मिलकर बनाया जाए, न कि किसी धर्मग्रंथ की तरह सबपर थोप दिया जाए!