Agents of Ishq Loading...

माँ ने हमें कंबल से बाहर न झाँकने और वापस सो जाने के लिए कहा था'

पढ़ें सात लोगों के उस पल के किस्से, जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके माँ बाप भी 'सेक्स के बाज़ीगर' थे।

Card 1:

Image Description:

इस लाल और नारंगी धारीदार कार्ड के केंद्र में बग बन्नी (लूनी टून्स से) की तस्वीर है जिसके चेहरे पर घबराहट की अभिव्यक्ति है। वहाँ एक दरवाज़ा है जिस पर भाषण के बुलबुले हैं जो कह रहे हैं "ओह!" इसके चारों ओर बिखरा हुआ।

Text on cards (Hindi)

ये एहसास कब हुआ कि मम्मी पापा को भी सेक्स की ठरक है?

Card 2:

Image Description:

इस चमकीले हरे कार्ड के नीचे सूट और बो टाई में बग्स बन्नी (लूनी टून्स से) की तस्वीर है। वह सोच रहा है "मेरे माता-पिता, ऐसे पवित्र प्राणी, इतना गंदा काम कैसे कर सकते हैं!"

Text on cards (Hindi)

ये एहसास कब हुआ कि मम्मी पापा को भी सेक्स की ठरक है?

हम ५ वीं कक्षा में थे जब एक दोस्त ने हमें बताया कि कोई पेट से कैसे होता है।

इस बात को समझने में थोड़ा समय लगा कि हमारे मां बाप ने एक से अधिक बार सेक्स किया होगा (क्योंकि मेरा एक भाई भी है)

हमारे मां बाप जैसे पवित्र इंसान सेक्स जैसा गंदा काम कैसे कर सकते हैं?

(तब हमारी यही सोच थी)

Card 3:

Image Description: 

इस नीले कार्ड के केंद्र में बग्स बन्नी (लूनी टून्स से) की एक तस्वीर है, जिसकी आँखों में आग है और उसके हाथों ने उसके कान पकड़ रखे हैं। वह सोच रहा है "उहह सकल"।

Text on cards (Hindi)

ये एहसास कब हुआ कि मम्मी पापा को भी सेक्स की ठरक है?

जब हमने उनका दरवाज़ा खोला और उन्हें सेक्स करते हुए देखा था तब हम ७ साल के थे। मैंने सोचा

मन किया अपनी आंखें जला लें !

हमें अभी भी लगता है कि यह बहुत खराब था और हम उन्हें फिर कभी सेक्स करते हुए नहीं देखना चाहते "

Card 4:

Image Description:

इस बैंगनी कार्ड के दाहिनी ओर सुनहरे बालों में बग बन्नी (लूनी टून्स से) की एक तस्वीर है, जो एक बादल पर आकर्षक ढंग से बैठी है। उसके सिर के चारों ओर दिल बिखरे हुए हैं।

Text on cards (Hindi)

ये एहसास कब हुआ कि मम्मी पापा को भी सेक्स की ठरक है?

हम ६-७ साल की डिज़्नी प्रिंसेस की दीवानी बच्ची थे, इसलिए ही हमने माँ से पूछा

क्या उसने कभी पापा को' सच्चे प्यार का चुंबन' दिया है।

तब हमको लगा कि प्रेमी जोड़ों के लिए यही सबसे मधुर अनुभव रहता होगा। १९ साल की उम्र में, हमें यह किस्सा याद आया और आखिरकार इसका अर्थ भी समझ आया ।

Card 5:

Image Description:

इस पीले कार्ड के नीचे कंबल के पीछे छिपे हुए बग बन्नी (लूनी टून्स से) की एक तस्वीर है, जिसके चेहरे पर घबराई हुई अभिव्यक्ति है। 'ओह!', 'आह!' शब्द उसके चारों ओर बिखरे हुए हैं।

Text on cards (Hindi)

ये एहसास कब हुआ कि मम्मी पापा को भी सेक्स की ठरक हैं?

जब हम उनके साथ सोते थे तब हमारी उम्र ६ बरस थी। एक बार जब हमें कुछ शोर सुनाई दिया जब उन्हें लगा कि हम सो

और जब हमने थोड़ा हल्ला मचाया, तो माँ ने हमें कंबल से बाहर देखने के लिए मना किया और वापस सोने के लिए कहा। पर उस उम्र में हमको उत्सुकता थी। हम जानना चाहते थे कि वे क्या कर रहे थे और मुझे देखने की अनुमति क्यों नहीं थी।

Card 6:

Image Description: 

इस ग्रीन कार्ड के नीचे बग्स बन्नी (लूनी टून्स से) की तस्वीर है, जिसकी आंखों में आंसू हैं और दयनीय अभिव्यक्ति है। उन्होंने काले रंग का स्वेटर पहना हुआ है.

Text on cards (Hindi)

ये एहसास कब हुआ कि मम्मी पापा को भी सेक्स की ठरक है?

हम ११ साल के थे और ५ वीं कक्षा में पोर्न से परिचित हुए थे। हमें पता था कि बच्चे कैसे पैदा होते हैं

लेकिन हमारे समाज में सेक्स के बारे में बात करना मना था अशरश कोई सुन लेगा। हमारे पेरेंट्स ने भी इस बात का समर्थन किया और एक-दूसरे को कभी किसी तरह का शारीरिक प्यार नहीं जताया (कभी भी नहीं)।

तो इस सब के होते, उनकी ऐसा कल्पना भी करना बड़े गहरे रूप से हिला ही जाता, हम ये करना ही नहीं चाहते थे।

Card 7 :

Image Description:

इस नारंगी कार्ड के बाईं ओर बग्स बन्नी (लूनी टून्स से) की एक तस्वीर है जो मिल्स एंड बून्स किताब पढ़ रही है, जो बहुत ही आत्मसंतुष्ट लग रही है। उसके सिर के ऊपर एक लाइटबल्ब है।

Text on cards (Hindi)

ये एहसास कब हुआ कि मम्मी पापा को भी सेक्स की ठरक है?

हम १५-१६ के रहे होंगे, हमने सुना पापा माँ के नज़दीक आए हैं। उस समय हमको यह गन्दा लगा और तब हमने सोने का नाटक किया।

बाद में हमें अपनी माँ के 'मिल्स एंड बून... यानी रोमांस वाली किताब पढ़ने की आदत का पता चला और फिर एहसास हुआ कि वह इसे केवल रोमांस के लिए बहीं पढ़ रही थीं।

हमें अब अक्सर ये खयाल आता है कि क्या वे वास्तव में एक-दूसरे के साथ खुश थे, क्या अगर वे उन लोगों के साथ रहते जिनके साथ वो खुश थे, तो उनका भावनात्मक जीवन अलग होता?।

Card 8:

Image Description: 

इस ग्रीन कार्ड के नीचे बग्स बन्नी (लूनी टून्स से) की एक तस्वीर है, जो चेहरे पर धूप का चश्मा लगाए हुए और अपनी बांहों पर सिर रखकर आराम कर रहा है।

Text on cards (Hindi)

ये एहसास कब हुआ कि मम्मी पापा को भी सेक्स की ठरक है?

हमारी उम्र ९ बरस की थी, जब हमने अपने पेरेंट्स से पूछा था कि बच्चे कैसे पैदा होते हैं। उन्होंने छुपाते-हिचकिचाते हुए जवाब दिया, लेकिन हमें समझ आया।

उस समय हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पर आज यह हमें अच्छा लगता है कि हमारे पेरेंट्स सेक्स के हमराही है। लेकिन, उनकी सेक्स लाइफ के बारे में हमें और कुछ नहीं जानना

आखिर, उनका भी तो हक बनता है चोरी चोरी मज़े करने का

Card 9:

Image Description: 

इस नीले कार्ड में केवल पाठ है

Text on cards (Hindi)

आप लोग बताओ एजेंट्स? आपका दिमाग कि बत्ती चमक उठी वाला टाइम कब आया ?

यदि कमेंट में नक्को बताना हो तो डीएम करें।

Score: 0/
Follow us:

Related posts