Agents of Ishq Loading...

विकलांगता है और निजी समय भी नहीं ?
ए दिल है मुश्किल। पेश हैं कुछ उपाय।

इस रविवार के सेक्स एड में हम ला रहे हैं अकेले में हस्तमैथुन करने के उपाय- विकलांगता के साथ ।

कार्ड पर दो दृश्य हैं। पहला दृश्य एक बॉटल का है, जिसपे लिखा है देसी नुस्खे। दूसरा दृश्य है एक दरवाजे के हैंडल का, जिसपे एक "डू नॉट डिस्टर्ब," का टैग लगा हुआ है। टैग पे एक व्हीलचेयर पे बैठे व्यक्ति को हस्थमैथुन करते हुए दर्शाया  गया है। कार्ड पे यह लिखा हुआ है:  

विकलांगता के साथ जी रहे लोग हमें बताते हैं कि उनके #हस्तमैथुन औरनिजीसमयकेनुस्खे 

कार्ड पे एक दरवाजे का हैंडल दर्शाया गया है जिसपे से एक "डू नॉट डिस्टर्ब," का टैग लटक रहा है। टैग पे "डू नॉट डिस्टर्ब,"के नीचे "ज़ूम मीटिंग इन प्रोग्रेस," लिखा हुआ है, जिसके आगे एक विंकी फेस इमोटिकॉन है। कार्ड पे यह लिखा हुआ है:  

दया दरवाज़ा बंद करो - निजी समय की मांग करें 

1. अपने कमरे का दरवाज़ा बन्द करें  या बाथरूम जाएँ, अगर वो ज़्यादा सहज लगे।

अगर आप दरवाज़ा ख़ुद से बंद नहीं कर सकते तो आप किसी को बोल कर एक घँटे के लिये बंद करवा सकते हो । (शायद आप लगातार ऐसा करो, फिर सवाल भी बंद हो जाएँ  ?)

कार्ड पे दो दृश्य हैं। पहला दृश्य है, एक आधे चांद को दर्शाया गया है, जिसको इंसानों के तरह हाथ पैर दिए गए हैं। वो आंख मारते हुए दर्शाया गया है, और वो एक हाथ से थम्स अप कर रहा है। दूसरे दृश्य में तीन लोगों को दर्शाया गया है से  बिस्तर पे सो रहे हैं। जो लोग बिस्तर के दोनो बाजू में सोए हुआ हैं, वो गहरी नींद में हैं। जो बीच में है, वो जागे हुए हैं, और उनके चहरे पे एक मस्ती भरा भाव है। कार्ड पे यह लिखा हुआ है:  

रात के हमसफ़र - कब करें हस्तमैथुन

अगर वो उपाय भी ना चले, तो सबके सोने का इंतज़ार करें या घर के बाहर निकलें  ।

रात में सोने से पहले बिस्तर पर पेट के बल या साइड पे लेट कर करें हस्तमैथुन।

कार्ड पे दो दृश्य हैं। एक दृश्य एक माचिस  का है, जो जल रही है। उसे एक चेहरा दिया गया है, जिसपे हवस का भाव दिख रहा है। दूसरा दृश्य है एक इंसान का जो हेडफोन पहन के कुछ सुन रहे हैं। वो कल्पना कर रहे हैं को उन्हें कोई चाट रहा है, और वो टर्न्ड ऑन दिख रहे हैं। कार्ड पे यह लिखा हुआ है:  

दिमाग की बत्ती जलाए - अपनी फैंटेसी पे जोश लगाएँ ।

फैंटसी में यूं डूबो कि बदन सनसनाए ।

जी हाँ! ब्रेनगैज़्म(अपनी दिमाग में फैंटेसी से चरमसुख पाना मुमकिन है)

कामुक कहानियाँ सुनें और पढ़ें, गर्मागर्म सीन देखें। छुप छुप के।

कार्ड पर बिस्तर पर लेटे हुए एक व्यक्ति को दर्शाया गया है। उनके दोनो हाथों में उन्होंने खास लंबे हैंडल वाले डिल्डो हैं।पास में ही एक खुला हुआ ड्राइवर है, जिसके अंदर एक रैबिट वाइब्रेटर रखा है। कार्ड पे यह लिखा हुआ है:  

साथी हाथ बढ़ाओ - औज़ार जो आपकी मदद करेंगे ।

6. ऐसे कई लम्बे हैंडल वाले सेक्स टॉयज़ होते हैं जो आप इस्तेमाल कर सकते हैं। (चद्दर के अंदर से)

7. अपने सेक्स के औज़ार और टॉयज़ हस्तमैथुन करते समय पास रखें। ताकि आपको बिस्तर से हर बार ना उठना पड़े।

Score: 0/
Follow us:

Related posts