Alt Text: ऊपर दिए गए दृश्यों में निचे लिखे वाक्यों को हलके पीले रंग के कार्ड के ऊपर लिखा गया है - कुछ वाक्य हरी, नीली, बैंगनी, गुलाबी पट्टियों से उभरे गए हैं। 
विद्वान रेविन कोन्नेल अपने को शासक मान के चलने वाली मर्दानगी  (और मर्दानगी को आम तौर पे ऐसे ही समझा जाता है) के बारे में कुछ यूं कहते हैं : मर्दानगी का ये रूप,  रोज़ मर्रा की ज़िंदगी में, ऐसे व्यवहारों और तरीकों का ढाँचा है जिसमें आदमी को औरत के ऊपर दबाव बनाए रखना है और दूसरे आदमियों (ख़ासकर कोने किए हुए/सताए आदमी - दूसरे समुदाय, जाति या यौनिकता के आदमी) के ऊपर ताक़त बनाए रखनी होती है।
हम देखते हैं कि आदमी अधिकतर अपनी मर्दानगी समझाते हुए कहते हैं कि वही असली मर्द है जो दूसरों पे आश्रित नहीं, जो भावुक नहीं, किसी की परवाह ना करे, आक्रामक हो और किसी काम में ज़्यादा दिल ना लगाए।
मर्दानगी की इस समझ का विकलांग आदमियों पर क्या असर होता है? 
और विकलांग आदमियों के तजुर्बे मर्दानगी के खोखलेपन को कैसे सामने लाते हैं ?
असली मर्द खाँचा 1: आदमी किसी पे निर्भर नहीं 
“आदमियों के साथ ये एक बड़ी दिक़्क़त है कि हमेशा से चली आ रही मर्दानगी के मापदंड हैं, एकदम स्वतंत्र होना, और हर मदद इंकार कर देना ”
--जोसेफ़ वैंडेल्लो, सामाजिक मनोचिकित्सक (मल्ल , 2019)
विकलांग लोगों को अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए कई सारे लोगों पर निर्भर रहना पड़ता है।
“जब कोई विकलांग इंसान कमाने लगे, तो उसके परिवार की नज़र उसकी कमाई के हर हिस्से पे टिकी रहती है।”
“काश मेरे पास कोई नौकरी होती तो मैं यूं स्वतंत्र रह सकता। फिर मैं एक  लड़की को प्रपोज़ करके, उससे शादी कर पाता ।”
“यूं तो बदन में सब चल रहा है। मैं छड़ी इस्तेमाल करता हूँ, लेकिन कभी कभी  गाइड की ज़रूरत पड़ जाती  है।”
तो क्या  विकलांग आदमी होने का मतलब कुछ कम, या एक नकली आदमी होना हुआ?
क्या कोई विकलांग इंसान कभी भी सही मायने में अपने ही बल पे खड़ा हो सकता है? क्या उन्हें होना चाहिए?
विकलांग आदमियों के लिए मर्दानगी को ऐसी स्वतन्त्रता से जोड़ना, पेचीदा है, ग़ैर-विकलांग आदमियों की तुलना में,  कही ज़्यादा पेचीदा । विकलांग लोगों को अपनी रोज़मर्रा की शारीरिक और सामाजिक ज़रूरतों के लिए, कई सारे लोगों पर निर्भर रहना पड़ता है।
लेकिन यहाँ एक सवाल उठता है: क्या हर कोई  अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी की जरूरतों के लिए औरों पे  निर्भर नहीं ? खाना, देखभाल, बीमारी में ख़याल, इन सबके लिए ? तो ये मर्द की एकदम आज़ादी का ख़याल केवल ख़याली पुलाव तो नहीं?
असली मर्द खाँचा 2: आदमी आक्रामक/ सेक्स में भी आक्रामक होते हैं
कई विचारक ये मानते हैं कि आदमी कोमल, 'औरत जैसे' बर्ताव से बचने के लिए सेक्स को लेके, आक्रामक रोल अपनाते  है।
विकलांग आदमियों और  सेक्स और यौनिकता की बातचीत के दौरान, ये बात साए की तरह मँडराती रहती है कि वो तो सेक्स नहीं कर पाएँगे ।  या फिर उन्हें इस नज़र से ही नहीं देखा जाता कि सेक्स से उनका कुछ संबंध हो सकता है ।
“अगर वो नहा रही होती तो मुझसे तौलिया माँगती क्योंकि उसके लगता  मैं क्या ही करूँगा। वो मेरे सामने अपनी ब्रा निकाल देती। उसने ठान ही लिया कि मेरा सेक्स से कोई लेना देना नहीं है।”
“मेरी बहुत कम ही लड़कियाँ दोस्त हैं। मुझे लगता नहीं कि कोई मुझे प्यार व्यार करेगी। ज़्यादा उम्मीद नहीं दिखती ।”
“मैंने तो एक बार सोचा पैसे देकर ही सेक्स कर लूँ , लेकिन आशंकाओं के होते, नहीं किया।”
जिन आदमियों का मैंने प्यार, सेक्स और डेटिंग पर इंटरव्यू लिया उनके लिए सेक्स करने की चाहत तो ज़रूरी थी ही, लेकिन कोई भी केवल बस सेक्स करने भर के लिए सेक्स नहीं करना चाहता था और ना ही ख़ुद को मर्द साबित करने के लिए सेक्स करना चाहता था ।
तो अगला सवाल: क्या सेक्स को लेकर आक्रामकता केवल ख़ुद को मर्द साबित करने के लिए है या ये सेक्स का ऐसा तजुर्बा है जिसमें मज़ा आता है और इसका कोई मतलब भी है?
असली मर्द खाँचा 3: आदमियों को किसी चीज़ का मोह नहीं होता।
ऐसा हो सकता है कि कुछ आदमी इस खाँचे में फिट होना चाहें लेकिन जिन विकलांग आदमियों से मैंने बात की, वो अपनी कोमलता और नाजुकता बयान करना चाहते थे, संवेदनशील और भावनात्मक इंसान बनना चाहते थे । 
“कभी कभी सब कुछ छोड़ देने का मन करता है।। मतलब आप कमा रहे हो लेकिन किसी को इसकी कोई क़दर नहीं है। वहीं तुम्हारी जगह कोई ‘नॉर्मल’ इंसान है, तो उसे सब पूछते हैं।”
“एक ने मुझे बोला कि अगर तेरा पैर ठीक रहता, तो वो तुझे लाइन देती। इसके बावजूद मैंने उस लड़के से दोस्ती रखी।”
तो मर्दानगी के लिए ये सवाल: किसी से लगाव न रखने और अपने भाव ना दिखाने से भले ही पितृसत्ता में एक आदमी को थोड़ी अहमियत मिलती हो, लेकिन क्या पूरा समाज इसकी कीमत नहीं चुकाता? हम जिन नाज़ुक पहलुओं का बयान कर रहे हैं, वो तो उन आदमियों में भी हैं जो विकलांग नहीं है, लेकिन क्या वो सिर्फ़ उन्हें इसलिए छुपाते हैं ताकि अपनी अहमियत बनाए रख सकें?
खाँचा 4: आदमी सख़्त होते हैं और उन्हें मेलजोल नहीं चाइए होता।
विकलांग आदमियों के लिए ऐसे  खाँचे में फिट बैठना आसान नहीं है, जो कहे  कि वो  कुछ फील न करें और सब कुछ शांति से लें । जबकि परिवार और समाज में उनकी बड़ी ज़लालत मलालत होती है।
“मैं भी तो उन्हें /अपने  परिवार को ढाँढस देता हूँ। मैंने देखा है कि मेरे विकलांग दोस्त अपने परिवारों को बहुत ज़्यादा इमोशनल सपोर्ट देते हैं ।”
“लेकिन घर-परिवार के फ़ैसलों में मुझसे कोई कुछ नहीं पूछता क्योंकि मुझे कमतर मानते हैं।”
विकलांग लोगों का ये देखभाल करने का गुण उनकी दोस्तियों में भी झलकता है। वो दुनिया और रोज़मर्रा के रिश्तों में अपनी जगह, इन दोनों चीजों के बारे मे गहरी सोच रखते हैं और बहुत संवेदनशील भी हैं  ।
तो ये रहा सवाल समाज के लिए: आपको चाहिए तो एक ‘संवेदनशील’ आदमी, लेकिन जब यही संवेदना किसी विकलांग आदमी में मिलती है तो आप इन्हें उस चाहत भारी नज़रों से नहीं देखते। आख़िर क्या कारण है? (कहीं ये हृष्ट पुष्ट लोगों के फायदे में आपका भेद भाव तो नहीं ? 
खाँचा 5 - तो हम आदमियों की रेटिंग कैसे करें ?
ये देखें कि विकालंग आदमी ख़ुद को कैसे नम्बर देते हैं ?
“क्या पता यार … मैं तो ख़ुद को कम से कम 8 नम्बर दूँगा। विकलांग होने के काट लो दो। वरना आख़िर मुझमें क्या कमी है? लोग अक्सर बोलते हैं, भाई तू कितना इंस्पायरिंग है… लेकिन जब बात डेट करने की आती है तो मैं अचानक से व्हीलचेयर वाला हो जाता हूँ। ये सब तुम्हें विकलांग होने के लिए ख़राब महसूस कराते हैं। अरे मैं क्या कर सकता हूँ उसपे ध्यान दो ना। मेरी बॉडी है, हर दूसरे दिन जिम जाता हूँ, बोलचाल में ठीक हूँ, अच्छी नौकरी है… और सेंसिटिव भी हूँ… कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाई है …”
और क्या चाहिए?
तो ये आख़री सवाल: आदमी क्या है? ख़ाली खाँचों का घेरा ? मोह, विचार और प्रेम का एक सफ़र?
वो इंसान कैसा होता है जिसे कोई चाहे? वो जिसे हमें चाहना सिखाया गया है?  भले ही उसकी “मर्दानगी” हमें चाहत की एक प्यारी दुनिया से दूर ले जाती है?  उस दुनिया से दूर जहां चाहत में आपसपना हो सकता  है, जहां हँसी, कमज़ोरियाँ, नाजुकताए हैं, जहां हमें कुछ छुपाने की ज़रूरत नहीं, जहां जोश भरी चाहत के साथ, संवेदना भी है ?
क्या पितृसता चाहत को समझने की हमारी क़ाबिलियत को विकलांग बना  देती है?
ये हुआ सही  सवाल।
 
                        









 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            