क्या आप जानते हैं? आमची मुंबई (हमारी मुंबई) हमेशा से ही क्वीयर (Queer) रही है - वो तो हम हैं जो हर बार उसे सीधे चश्मे से देखने के आदि हो गए हैं।
क्या हो अगर हम उन चश्मों को उतार दें ? जी हाँ, तब आप एजेंट्स ऑफ़ इश्क़ के ख़ास चश्मों को पहन सकते हैं और अपने चारों ओर जगमगाते इस शहर को देख सकते हैं और कुछ समय के लिए घूम भी सकते हैं।
हम आपके लिए मुंबई शहर का एक क्वीयर (Queer) नक़्शा लेकर आए हैं - ऐसी पुरानी और नई जगहों के साथ, जहाँ प्यार, चाहत और इरादे के साथ जाया जाता है। हमने इसे बड़े प्यार से एक क्रम में बाँधा है, जिसमें कई दूसरे एजेंट्स ने भी हमारी काफ़ी मदद की है। उन्होंने हमारे साथ ऐसी कुछ जगहों के गहरे महत्व को शेयर यानी साझा किया है - जैसे फ़्लोरा फ़ाउंटेन के नज़दीक़ क़िताबें बेचने वाले फुटपाथी दुकानदार, जो बॉम्बे दोस्त के अंको को दूसरी पत्रिकाओं के बीच छुपाकर रखते थे और उन्हें बहुत ही सावधानी से ब्राउन पेपर में लपेटकर उन उत्सुक लोगों को देते थे, जिन्हें चिंता थी कि कोई उन्हें ऐसे करते देख न ले। साथ ही उन्होंने हमसे शहर में मेल-मिलाप की पार्टियों की कई जगहें साझा कीं, जैसे 90 के दशक की शुरुआत का वूडू और वर्तमान में किट्टी सू, या फिर एक्टिविज़्म (सक्रियवाद) की जगहें जैसे गोराई बीच, जहाँ 1995 में स्त्री-संगम, (आजकल लेबिया LABIA के नाम से जाना जाने वाला एक क्वीयर महिलावादी LBT संगठन), की रचना करने के लिए महिलाओं का एक समूह एकजुट हुआ था।
इस नक़्शे को एकसाथ रखते हुए हम आपको वो जगहें दिखाना चाहते हैं, जहां एक क्वीयर (Queer) इंसान इतिहास, समुदाय और आनंद ढूँढ सके और शहर का एक नया, नवीन नक़्शा पेश कर सके। सहयोग और सहारा देने वाले ग्रूप से लेकर नाईट क्लब तक, क्रूज़ करने की जगहों से लेकर ऐसे केंद्र जहां आप बस हाज़िर होकर मदद ले सकते हैं, क्वीयर नज़रों से अपने शहर को जानने का एक मज़ेदार तरीक़ा है ये हमारा मैप!
क्वीयर (Queer) मैप मुंबई
Put on your special Agent of Ishq glasses and see the real city, glittering all around you!
सृजन निरंजनी श्रीधर द्वारा वर्णन
Score:
0/