Agents of Ishq Loading...

इस महीने ऐ.औ.आई पर : जवान होना !

जवान लोगों को सेक्स और मोहब्बत को लेकर बातचीत, ध्यान, और जानकारी, सबकी सख्त ज़रुरत है.

“जवान होना” हमनें इस थीम के साथ साल की शुरुआत करने की क्यों सोची? सिर्फ़ इसलिए नहीं कि साल अभी नया और जवान है। पिछले तीन सालों में एजेंट्स ऑफ़ इश्क़ ने जवान लोगों के साथ ढेर सारे वर्कशॉप किए हैं। ऐसा करने से हमें ये पक्के तौर पर समझ में आया है कि जवान लोगों को सेक्स और मोहब्बत  को लेकर बातचीत, ध्यान, और जानकारी, सबकी सख्त ज़रुरत है. स्कूलों में सेक्स को लेकर जानकारी बहुत कम या ना के बराबर मिलती है। सेक्स या रिश्तों के बारे में बात करने से माँ बाप झिझकते हैं। चाहत और आकर्षण जैसी आम और एकदम नार्मल भावनाओं की स्कूलों और आम ज़िंदगी में अक्सर निंदा की जाती है। ये ट्रेंड आजकल और भी बढ़ने लगा है । जवान लोगों के पास मार्ग दर्शन और सहायता के रूप में जो बचता है वो है पोर्नोग्राफ़ी, इंटरनेट पर मिलने वाले अंग्रेज़ी कंटेंट, वो भी अमरीकी सन्दर्भों से जुड़ा हुआ और ऐसा कोई नहीं मिलता जो उनके सवालों के जवाब दे सके। कभी वर्कशॉप में, कभी ईमेल लिख कर, कभी मैसेज करके, नौजवान हमसे सब कुछ पूछते हैं- यौन संचारित रोग(STI) से लेकर, प्यार में ठुकराए जाने के बारे में और ये भी कि सेक्स कैसे करना है। वो बड़े सारे सवालों के साथ जूझते हैं- लैंगिकता, दिल का टूटना, क्वीर होना, अपने साथियों के विचारों का प्रेशर। क्या वे दूसरों को पसंद आएँगे, उन्हें आकर्षित लगेंगे और ख़ुद के अधिकार- इन सब के बारे में वे अनिश्चित रहते हैं। हमें लगता है कि साल की शुरुआत एक अच्छा वक्त है ख़ुद को ये याद दिलाने के लिए कि जवान लोग और उनकी ज़रूरतों के बारे में सोचना हमारे लिए एक अहम् बात है ।ये एक अच्छा टाइम है  पहले प्यार और पहली बार सेक्स करने के बारे में बात करने का, रात के वीर्यपात और सयानेपन के बारे में बात करने का, यह सोचने का कि स्कूलों में सेक्स सम्बन्धी शिक्षा संभव करने के लिए हम क्या कर सकते हैं। इस महीने हम आपके लिए लाएंगे:
  • पहली बार सेक्स करने वालो के लिए एक ज़रूरी चेकलिस्ट
  • सेक्स के मामलों पर तहज़ीब के बात करती एक नहीं कॉमिक
  • एक महत्त्वपूर्ण निबंध एजेंट्स ऑफ़ इश्क़ की वर्कशॉप्स के अनुभव पर, की जवान मर्द वर्कशॉप्स में कैसे सवाल पूछते हैं, उनके दुविधाएं क्या हैं? इस सब से हम क्या सीख सख्ते हैं, और कैसे इस सीख से हम सेक्स की बात करने के लिए एक बेहतर माहौल बना सकते हैं.
  • दो किशोरियाँ प्यार, चाहत, अपने शरीर के साथ उनका रिश्ता , पीयर प्रेशर जैसे मुद्दों पर अपने अनुभव बताती हैं.
  • एक वीडियो सीरीज जिसमे किशोरियां अपने अठारवे वर्ष से जुड़े सपने और कामनाएं बताती हैं
एजेंट्स, आपका साल २०१९ बढ़िया रहें और आशा करते हैं कि हम ऐसी ढेर सारी चीज़ें साथ में करें जो सेक्स का नाम रोशन करेंगी।
Score: 0/
Follow us:

Related posts