चाहे 'प्रेमम' कहो या 'कादल', 'लुंगसेट', 'पियार' या 'हमनगहिना' , इन सब का मतलब तो एक ही है, फिर तुम भारत के जिस भी राज्य से हो । और वो एक मतलब है, प्यार! और कभी कभार आस पास के देशों की भाषाओं में भी प्यार के लिए इनसे मिलते जुलते शब्द टिमटिमाते हैं । हमें जैसे याद दिलाते हैं कि प्यार की वाकई सीमाएं नहीं होती हैं।
हमनें तुमसे पुछा कि हमें बताओ की तुम्हारी भाषा में प्यार को क्या कहते हैं? तुमने बताया। और हमनें तुम सब के जवाबों से प्यार का ये नक्शा बना डाला ।सो लो, हमसे तुमको इंडिपेंडेंस डे - स्वतन्त्र दिवस- की भेंट।
इंडिया में प्यार-मोहब्बत
Love in different Indian languages.
Score:
0/