Agents of Ishq Loading...

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे: भारत के सर्वश्रेष्ठ पी.डी.ए. करने के स्थान

भारत के मशहूर पी डी ऐ स्थानों का एक नक्शा

 हम सभी को यही बताया गया है कि इश्क़ फ़रमाना एक निजी कार्य है: जिसकीे सभी क्रियायें बन्द दरवाज़े के पीछे ही हो सकती हैं। पर क्या करें जब इतनी सारी भावनाएं हों कि हम छुपा ही न पाएं। भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जो छुप छुपाके-खुल्लम-खुल्ला-  प्यार करने के लिए बहुत मशहूर हैं। हम शायद इसलिए ऐसी जगहें बनाते हैं क्योंकि हमें अपने घरवालों से दूर एक जगह चाहिए,  प्रेम को ज़ाहिर करने के लिए। शायद हम ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि हम तब संकोच में नहीं पड़ना चाहते जब हम अपने साथी से प्रेम जता रहे होते हैं। या शायद जब बात आती है पी.डी.ए. - अंग्रेज़ी में पब्लिक डिस्प्ले ऑफ इमोशन्स - यानि-कि खुले आम प्रेम प्रदर्शन ( अरे वही! खुल्लम खुल्ला प्यार...) की-  हम बस ख़ुदको नहीं रूक सकते! हमने हमारे अजेंट्स को उनके शहरों में प्रेम को खुले में प्रदर्शित करने की सबसे मशहूर जगहें बताने को कही। सिनेमा हॉल ने इस ट्विटर पोल को जीत लिया, लेकिन समुद्र और झील के किनारे भी मशहूर निकले।( यहाँ तक कि लोगों ने सबसे अच्छे बीच/ समुद्र के किनारे और सबसे उपयुक्त समय भी साझा किये प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए । ) यहाँ पर दिए गए स्पष्ट वार्तालाप में, आप देख सकते हैं कि लोगों ने क्या- क्या बताया है। तो ज्ञान की इस खोज में याद रखने के लिए ( आखिर हम भूगोल की पढ़ाई कर रहे हैं यहाँ!….) हमने भारत का एक बहुत ही खूबसूरत नक्शा बनाया है, अपने शहर के बारे में आपकी दी हुई जानकारी को इस्तेमाल करते हुए - कि कौन सी जगहें आपके शहर में प्रेम प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं । आपकी सहूलियत के लिए नक्शा :

Score: 0/
Follow us:

Related posts