Agents of Ishq Loading...

कोरोना प्यार है! अकेले हैं तो अब क्या करें ( और क्या न करें )

Navigating sex & intimacy during a pandemic

क्या Covid -19 के इस लॉकडाउन में आपके बेचारे मन को 'गंदे-गंदे ख्याल' आ रहे हैं? लेकिन सेक्सी सपनों में खोते खोते क्या अचानक दिमाग में ये सारे डरावने ख्याल भी आने लगते हैं?:  - क्या मैं फिर कभी सेक्स कर पाऊंगी? (और जो लोग किसी के साथ पहली बार सेक्स करने का वेट कर रहे हैं, उनका सवाल शायद ये होगा कि क्या मैं कभी उसके साथ सेक्स कर पाऊंगी?)  - अब तो ये हाल है कि लॉकडाउन हटने के बाद भी, शायद हम सेक्स करने से डरेंगे ? एक दूसरे को छूने और गले लगाने जैसी सेक्सी चीजों से परहेज करेंगे ?  - ये कोरोना की चेतावनी देने वाले गाने (जो आजकल वायरल हो रहे हैं), कहीं हमेशा के लिए हमारी जिंदगी का हिस्सा नहीं बन जाएंगे? (हाहा! हम मज़ाक कर रहे हैं!) तो एजेंटों, अगर आप के मन में  ऐसे खयाल आ रहे हैं, तो इन्हें अकेले-अकेले मत सोचिए। चलिए मिलकर इनपर बात करते हैं ।    सेक्स का मज़ा तो अकेलेपन में भी उठाया जा सकता है। जैसा कि हम सब जानते हैं, हस्तमैथुन (masturbation) अपने आप के साथ सेक्स करने जैसा ही है। बस आजकल थोड़ी एक्स्ट्रा सावधानी की ज़रूरत है। कुछ भी करने से पहले अपने हाथों को 20 सेकंड तक धोना है। ये नियम तो मान कर चलना है। हस्तमैथुन के नए तरीके ढूंढो ! उसके लिए टाइम निकालो ! उसमें नई मस्ती लाओ। वासना के नए पहलू खोजो। खाली समय में अलग-अलग सेक्सी सिचुएशन की कल्पना करो । ये सब अकेले करने की ज़रुरत नहीं है। क्या आपने AOI के हसीन हस्तमैथुन टिप्स (यानी पूरे 30 !) देखे हैं ? सब ट्राय करो  और फिर उस उन्माद (orgasm) की ओरबढ़ो, जो आपको ऊपर से नीचे तक हिला कर रख दे। और हमारी बात मानो, तो ये अनुभव लिखकर रखो। आप यूं हस्तमैथुन के उपर एक लाज़वाब कविता लिख सकते हो। और उसे मई में होने वाली हमारी प्रतियोगिता के लिए भेज सकते हो। जैसे बड़े सारे लोग करने वाले हैं।  ये जो समय चल रहा है, हमारे लिए नया है। हम सबसे पहले अपने शरीर की सलामती के बारे में सोच रहे हैं। तो सेक्स करते समय भी यही सोच रखनी होगी। सेक्स करने के हमारे तरीकों को थोड़ा बदलना होगा। अभी भी ये यकीन के साथ नहीं कहा जा सकता है कि कोरोनावायरस शरीर से निकलते किसी किस्म के गीलेपन में मौजूद होता है या नहीं। लेकिन ये मल (stool) में मिल चुका है l तो अगर आपने सेक्स किया है, या किस किया है, तो ऐसा कोई नियम तो नहीं है कि वायरस से छुटकारा पाने के लिए सेक्स या किस के बाद नहाना होगा या बाल धोने होंगे.. फिलहाल, जब तक ये सारी बातें साफ़ न हो जाएँ, ये तरीके अपनाते हैं l इन्हें नियम न कहकर तरीके कहना ज़्यादा सही होगा l है ना? नहीं हो कहीं हम किसी घिसी पिटी नैतिकता में न फँस जाएँ ।
  1. तो पहली बात, अभी के लिए अपने सेक्स पार्टनर्स कम करो। बल्कि अलग-अलग पार्टनर के साथ सेक्स ना ही करो तो अच्छा है। इसका मतलब ये कतई नहीं है कि कई पार्टनर्स होने से कोरोना वायरस होता है। दरअसल ये तो सिर्फ इसलिए, कि कोरोना के होते, कई लोगों के साथ शारीरिक संपर्क बनाना, किसी भी सूरत में सही नहीं है। आपका जो भी जेंडर हो, आपका झुकाव जिस भी जेंडर की ओर हो, आपके रिलेशनशिप के विकल्प जो भी हो। ठीक है?
लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप लोगों से ऑनलाइन बात नहीं कर सकते हैं। बल्कि अभी तो चीज़ें ऑनलाइन रखना ही बेहतर है।
  1. अगर आप किसी रिश्ते में पहले से हो, तो बस अपने उस डोमेस्टिक पार्टनर के साथ सेक्स करो। लेकिन हां, उसमें भी कुछ बातों का ध्यान रखो। वो ज्यादा घर के बाहर तो नहीं निकलता है ? वो किसी दूसरे शहर या दूसरे देश से घूमकर तो नहीं आया है ? वो ऐसे लोगों से मिला तो नहीं है जो बाहर देश से आये हों या जिन्हें वायरस का खतरा हो।
  2. किस करना या जीभ से मलद्वार (anus areas) को उत्तेजित करने जैसी सेक्सुअल चीज़ें अभी घातक हो सकती हैं। इसलिए अभी उनसे परहेज करना ही बेहतर है।
  3. कंडोम का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करो। हमारी मानो तो अपनी उंगलियों पर भी।
मैं बहुत उदास (depressed) हूँ। मुझे किसी से बात करनी है। जब भी हम उदास होते हैं या अलग-थलग सा महसूस करते हैं तो हम किसी ऐसे इंसान से बात करना चाहते हैं जो हमें समझ सके। ऐसी हालत में हमारे पास आपके लिए 2 सुझाव हैं: 
  1. डिप्रेशन से निपटने के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग करो। यहां एक क्वीयर लोगों की बात समझने वाले काउंसलर की लिस्ट है जो दिल्ली की 'नज़रिया' नामक संस्था ने बनाया है, ये शायद काम आये।
  2. लोगों से ऑनलाइन मिलो। सेक्सी मैसेज करो। वीडियो-सेक्स, ऑडियो-सेक्स, फ्लर्ट करो। बातें करो। याद रखो, इस अकेलेपन की लड़ाई में तुम अकेले नहीं हो। हम सब इस दौर से गुजर रहे हैं। 
सेक्स टॉयज (sex toys) या नो सेक्स टॉयज।  अगर सेक्स टॉयज का इस्तेमाल बस आप अकेले कर रहें हो, फिर तो ठीक है। लेकिन अगर आप उन्हें किसी के साथ शेयर कर रहे हो - तो उनको अच्छी तरह से धो, और धोए, अच्छे से धो ! वैसे पता है, आपको उनकी सफाई का ध्यान तो वैसे भी रखना चाहिए, कोरोना या नो कोरोना ! भले ही आप अकेले ही उनका इस्तेमाल क्यों ना कर रहे हों। और अगर आप उन्हें शेयर कर रहे हो, तब तो सफाई का और ज्यादा ध्यान रखो। और एक जरूरी बात - सेक्स टॉयज पे सैनिटाइज़र (sanitizer) बिल्कुल मत लगाना। सैनिटाइज़र योनि (vagina) और गुदा (anus) में जलन पैदा कर सकता है। इसलिए अगर सफाई करनी है तो साबुन और पानी से धो, थोड़ी देर छोड़ दो, और फिर आराम से इस्तेमाल करो। सेक्सुअल मैनर्स (etiquette) दूसरे की मर्ज़ी /कंसेंट तो जरूरी है ही। और फिर सेफ डिजिटल प्रैक्टिस! जैसे कि अपना पासवर्ड या लोकेशन किसी के साथ शेयर ना करना। खासकर तब जब आपको पता ही नहीं है कि सामने वाले के साथ बात आगे बढ़ानी भी है या नहीं। इन तरीकों से खुद को हमेशा सुरक्षित रखना। भला कोरोनोवायरस वाला समय हो या ना हो। क्या नहीं करना है, इसके बारे में बहुत बात हो गई। अब बताओ, आप सेक्स कैसे करेंगे? बड़े सारे तरीके हैं । एक दूसरे को छूने के मामले में तो आप पहले से ही सतर्क हो गए हैं। और ये सोच-सोच कर दुखी हो रहे हैं कि आखिर करें तो क्या करें। लेकिन सच मानें तो ये ऐसा वक़्त है जब हम सेक्स और वासना को एक नए पॉजिटिव मोड़ पर ले जा सकते हैं । और ये तभी होगा, जब हम धीरे-धीरे आगे बढ़ें । हम सच में क्या चाहते हैं, हमें अपनी चाहतों से घबराना नहीं है । अपने अंदर की सेक्सी फीलिंग्स को समझना है। साथ ही साथ जिनके साथ हम मिल रहे हैं, उनकी फीलिंग्स को भी समझना है। बिल्कुल आहिस्ते-आहिस्ते, धीरे-धीरे, हल्लू-हल्लू। बस ये सोचकर नहीं बैठ जाना है कि हाय ! देखो, हम क्या-क्या नहीं कर सकते हैं, या क्या-क्या करने से हमें रोका जा रहा है। हमें ये सोचना है कि सेक्स में और मज़ा पाने के क्या-क्या नए तरीके हैं। शायद ये टाइम हमें ये भी समझाने को आया है कि देखो, गुप्त अंगों को छूना या उन्हें उत्तेजित करना सेक्स का बस एक हिस्सा है। सेक्स और नज़दीकियों के बड़े सारे रंगीन पहलू हैं !

1. खुद से प्यार, साथ में यार

एक साथ हस्तमैथुन करना सच में बहुत ही रोमांचक हो सकता है। एक ऐसी फीलिंग, जहां दूर होकर भी पास होने का एहसास हो जाये। है ना! आप एक-दूसरे को सेक्सी कहानियां सुना सकते हो, एक-दूसरे को अपने आप से प्यार करते देख- निहार सकते हो। और सही मायने में, रोमांचक तरीके से, एक दूसरे के 'साथ' हो सकते हो । हम तो कहेंगे कि ये सही समय है जब आप अपने लंबे समय के पार्टनर के साथ सेक्स करने के नए-नए दिलचस्प तरीके ट्राय कर सकते हो। नए एक्सपेरिमेंट करके एक दूसरे को और अच्छे से जान सकते हो।

2. पुरानी कहानियों से आईडिया लेना, बोले तो पुराने हिंदी फ़िल्मी गानों से।

पुराने हिंदी फ़िल्मी गानों के पास लौटो !वहां दूरियों में भी सेक्सी प्यार दिखाया गया है । जैसे कि: मास्क का आईडिया ही ले लो । हां, मास्क सेक्सी हो सकते हैं। अपने लिए एक चमकदार ट्रांसपेरेंट मास्क बनाओ। सुलगते-दहकते भाव चेहरे पे लाओ। चेहरा चेहरे पे सुलगती चमक के साथ पार्टनर को कोई हिंट दो। इस लिंक पे देखो, ऐसा लग रहा है ना जैसे ये लोग मस्त टाइम बिता रहे हैं।

  टेलीफोन भी एक सेक्स टॉय की ही तरह है! और टेलीफोन सेक्स तो एकदम हॉट होता है। वैसे आप सेक्स टेक्स्ट/मैसेज भी कर सकते हो। लेकिन जब वो मन को लुभाने वाली आवाज़ कानों पे पड़ती है, तो साथ लिपटे होने की कल्पना और गर्मागर्म  हो जाती है। लज़ीज। आप दो घरों में रहकर तो टेलीफोन पर बात कर ही सकते हो, बल्कि एक ही घर के दो कमरों से भी। टेलीफोन को सेक्स टॉय बनाकर कई गाने गाए गए हैं, देखो:
  टेलीफोन वाला लव भी अच्छा होता है। बस किसी को बताओ कि आप उन्हें कितना मिस कर रहे हो। ये समझ लो कि नज़दीकियां कई अलग-अलग चीजों के बारे में होती है। और रोमांटिक होना उनमें से एक है। और हां, प्यार भरी बातों के अंत में शटअप कहकर फ़ोन मत पटक देना। खासकर, अगर आगे फ़ोन सेक्स करने का मन हो तो!
  एक-दूसरे को हद तक  छेड़-चिढ़ाना भी मज़ेदार हो सकता है। ये पुराना गाना एक अच्छी शुरुआत है। ये धीरे-धीरे एक रोमांचक मिलन की तरफ बढ़ने का मजेदार तरीका तो है ही । और दिमाग में बजने वाला एक बढ़िया अलार्म का काम भी करेगा, जो तब बजेगा जब आप अपना या अपने पार्टनर का चेहरा छूने के लिए हाथ बढ़ाते हो। पार्टनर को छेड़ो, ताकि ये मिलन से पहले का समय और भी मसालेदार बने।

3. एक दूसरे को सेक्सी कविताएँ भेजो।

एजेंट्स ऑफ इश्क़ पे बहुत सारी सेक्सी कविताएं मिलेंगी  । ये खुद नयी कविता ढूंढने का अच्छा समय हो सकता है। बेहतर तो ये होगा कि आप खुद कुछ लिखो। और लिखकर हमें भी भेजो। हमें भी तो प्यार चाहिए।

4. एक दूसरे को सेक्सी कहानीयां पढ़कर सुनाओ। वॉइस नोट (voice notes) भेजो। यहाँ आपके लिए सेक्सी कहानियों की पूरी लिस्ट तैयार है।

5. सेक्सटिंग

सेक्सटिंग पे टाइम बिताओ। ये बहुत ही मजेदार हो सकता है। देखो और समझो कि सामने वाले को क्या पसंद है। थोड़ा फ़्लर्ट करो। थोड़ा और छेड़ो। फिर आगे बढ़ो, और कुछ 'गंदी' बातें करो। मजे लो। अगर सेक्स के बारे में जानने का कोई सही समय है, तो वो अभी है। धीरे-धीरे आगे बढ़ना अपने आप में बहुत मजेदार होता है। खुद पर और सामने वाले पर, दोनों पर ध्यान दो। इस तरह मन में जो दबी कल्पनाएं और फंतासी हैं, उन्हें  लिखकर, सजाकर, एक लजीज़ पकवान तैयार किया जा सकता हैं।

6. वीडियो सेक्स

अगर आप कम्फ़र्टेबल हैं, तो वीडियो कॉल कर सकते हो । लेकिन याद रहे, ये हमेशा दोनों की सहमति से ही होना चहिये। एक दूसरे का ध्यान रखते हुए और एक दूसरे की एक्सपेरिमेंट की चाह को समझते हुए। उतना ही आगे बढ़ो जितने में आप कम्फ़र्टेबल हैं और जितने में आपको सतर्क होने की जरूरत ना लगे। नए पार्टनर हो या पुराने पार्टनर के साथ पहली बार वीडियो सेक्स हो, दोनों सूरतों में, सामने वाले को ये बताना अच्छा है कि आपको किन चीजों में अभी भी झिझक महसूस होती है और किनमें नहीं। ताकि आप किसी मज़बूरी में आकर आगे न बढ़ें । और बीच में सब छोड़ कर उठ भागने की नौबत न आये । जैसे कि-  समझो स्ट्रिप करने की बात तय हो। सामने वाला अपने सारे कपड़े उतार दे, लेकिन आप अचानक ही डर जाओ, और मना कर दो।

7. मेलोड्रामा में फंसकर कोई भी लापरवाही मत करो। कई लुभाने वाले इनविटेशन आएंगे, कुछ इमोशनल ब्लैकमेल (emotional blackmail) करने वाले भी। हम तो कहेंगे कि थोड़ा इंतजार करो। और सुनो...

8. जो भी सीखो, दूसरों के साथ बांटो

याद रखो, ये दूरी वाला टाइम हम सब के लिए नया है। और जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते जाएंगे, नई-नई चीज़ें सामने आयेंगी। इस दौरान जब भी आपको लगे आपके पास कुछ शेयर करने लायक बातें हैं, उन्हें सबके साथ बांटो। ताकि हम सब कोरोना के साथ या कोरोना के बिना...नज़दीकियों से भरी जिंदगी बिता सकें।  

Score: 0/
Follow us: